ETV Bharat / city

सावधान! राजधानी में राह चलते मोबाइल पर बात करना नहीं है खतरे से खाली

जयपुर में पिछले कुछ दिनों से मोबाइल चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं. राह चलते लोगों का अब फोन पर बात करना दूभर हो गया है. अगर कोई व्यक्ति इनका विरोध करता है तो बदमाश उसके साथ मारपीट करते हैं. जयपुर पुलिस मोबाइल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए क्या कर रही है. इसके लिए ईटीवी भारत ने जयपुर वेस्ट डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा से बातचीत की.

Jaipur news,  mobile theft incidents in jaipur
जयपुर में पिछले कुछ दिनों से मोबाइल चोरी की वारदातें बढ़ गई
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 2:23 AM IST

जयपुर. राजधानी में बेखौफ मोबाइल लुटेरे सरेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं. मोबाइल लुटेरे बाइक पर आते हैं और राहगीरों से मोबाइल छीनकर भाग जाते हैं. पलक झपकते ही बदमाश फरार हो जाते हैं और जब कोई राहगीर अपना मोबाइल बचाने का प्रयास करता है तो लूटेरे उसके साथ मारपीट करते हैं. लगातार बढ़ती मोबाइल चोरी की वारदातों के बाद जयपुर पुलिस प्रशासन क्या कदम उठा रहा है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने जयपुर वेस्ट डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा से बात की.

2020 में 107 मोबाइल लूट की वारदातें हुए हैं

डीसीपी वेस्ट ने बताया कि राजधानी के वेस्ट थानों में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शाम को 6:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक नाकाबंदी की जाती है और वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली जाती है. संदिग्ध पाए जाने पर वाहन चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाती है. वहीं राजधानी के वेस्ट थाने कालवाड़ थाना, करणी विहार, करधनी थाना, झोटवाड़ा थाना, मुरलीपुरा थाना, विद्याधर नगर थाना, विश्वकर्मा थाना, भांकरोटा थाना, हरमाड़ा थाना, वैशाली नगर थाना इन सभी थानों के एसएचओ रात को आमजन की सुरक्षा के लिए इलाके में गस्त करते हैं.

पढ़ें: जयपुर में ACB की कार्रवाई, JNV का प्रधानाचार्य 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मोबाइल लूटेरों को पकड़ने में नाकाम पुलिस

जयपुर कमिश्नरेट में इस साल कुल 258 लूट की वारदात हुई. इनमें 107 मोबाइल लूट की वारदातें हैं. लेकिन पुलिस मोबाइल लुटेरों को पकड़ने के मामले में फिसड्डी साबित हो रही है. इसके चलते मोबाइल लुटेरों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है और आमजन बदमाशों के आतंक से परेशान हैं.

पुलिस थाने के सामने मोबाइल लूटा

अभी कुछ दिन पहले विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के मुरलीपुरा थाने के सामने बाइक सवार दो लुटेरों ने राहगीर का मोबाइल छीन लिया. पीड़ित ने लुटेरों की बाइक पीछे से पकड़ ली. युवक ने बाइक नहीं छोड़ी तो लुटेरे करीब 200 मीटर तक उसे घसीटते ले गए. इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पीड़ित के चेहरे पर लात-घुसे से हमला किया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. पीड़ित व्यक्ति के परिवार की ओर से लुटेरों के खिलाफ मुरलीपुरा थाने में मामला दर्ज कराया गया.

पढ़ें: कृषि बिल का विरोध करने वाले राजनीतिक दलों को लेकर भाजपा नेता के बिगड़े बोल, आप भी सुनें क्या कहा...

पीड़ित यश कुमार सोनी ने बताया कि वह अपने काम से छूटने के बाद रविवार शाम को मुरलीपुरा दो नंबर कट पर पहुंचा. यहां से घर के लिए पैदल जा रहा था. घर पर पिता से बात करने के लिए मोबाइल निकाला. तभी पीछे से बाइक पर हेलमेट पहने आए दो लुटेरों ने झपट्टा मार मोबाइल छीन लिया. लेकिन उसी पल मैंने पीछे से बाइक पकड़ ली और लुटेरे मुझे बाइक से घसीटते हुए कुछ दूरी तक ले जाकर पीछे बैठे एक लुटेरे ने मेरे चेहरे पर लात-घुसे की मारी और मेरा हाथ बाइक से छूट गया वह भाग निकले.

ऑफिस जाते समय बस में मोबाइल चोरी

झोटवाड़ा क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद ईशाक खान मंगलवार कि सुबह करीब 10:00 बजे घर से अपने ऑफिस के लिए निकले और कांटा चौराहे से बस में सवार होकर ऑफिस जा रहे थे. इस बीच चौमू पुलिया के पास उन्होंने अपनी जेब में मोबाइल तलाशा तो मोबाइल जेब में नहीं था. बस के ड्राइवर को जब उन्होंने मोबाइल गुम होने की बात कही तो बस ड्राइवर ने उन्हें बीच रास्ते में उतार दिया. ईशाक खान वहां से ऑटो करके झोटवाड़ा थाने पहुंचे और मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

राशन लेने जा रही महिला का मोबाइल लूटा

विद्याधर नगर की रहने वाली संगीता सर्राफ घर का राशन लेने के लिए स्कूटी पर जा रही थी. रास्ते में फोन आने पर उन्होंने अपना फोन बात करने के लिए हाथ में रखा. इस बीच पीछे से आ रहे बाइक सवार मोबाइल लुटेरे युवती से मोबाइल छीन ले गए. युवती ने तुरंत जाकर विद्याधर नगर थाना में लुटेरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई. पुलिस रिपोर्ट के आधार पर घटना पर पहुंची और पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

जयपुर. राजधानी में बेखौफ मोबाइल लुटेरे सरेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं. मोबाइल लुटेरे बाइक पर आते हैं और राहगीरों से मोबाइल छीनकर भाग जाते हैं. पलक झपकते ही बदमाश फरार हो जाते हैं और जब कोई राहगीर अपना मोबाइल बचाने का प्रयास करता है तो लूटेरे उसके साथ मारपीट करते हैं. लगातार बढ़ती मोबाइल चोरी की वारदातों के बाद जयपुर पुलिस प्रशासन क्या कदम उठा रहा है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने जयपुर वेस्ट डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा से बात की.

2020 में 107 मोबाइल लूट की वारदातें हुए हैं

डीसीपी वेस्ट ने बताया कि राजधानी के वेस्ट थानों में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शाम को 6:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक नाकाबंदी की जाती है और वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली जाती है. संदिग्ध पाए जाने पर वाहन चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाती है. वहीं राजधानी के वेस्ट थाने कालवाड़ थाना, करणी विहार, करधनी थाना, झोटवाड़ा थाना, मुरलीपुरा थाना, विद्याधर नगर थाना, विश्वकर्मा थाना, भांकरोटा थाना, हरमाड़ा थाना, वैशाली नगर थाना इन सभी थानों के एसएचओ रात को आमजन की सुरक्षा के लिए इलाके में गस्त करते हैं.

पढ़ें: जयपुर में ACB की कार्रवाई, JNV का प्रधानाचार्य 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मोबाइल लूटेरों को पकड़ने में नाकाम पुलिस

जयपुर कमिश्नरेट में इस साल कुल 258 लूट की वारदात हुई. इनमें 107 मोबाइल लूट की वारदातें हैं. लेकिन पुलिस मोबाइल लुटेरों को पकड़ने के मामले में फिसड्डी साबित हो रही है. इसके चलते मोबाइल लुटेरों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है और आमजन बदमाशों के आतंक से परेशान हैं.

पुलिस थाने के सामने मोबाइल लूटा

अभी कुछ दिन पहले विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के मुरलीपुरा थाने के सामने बाइक सवार दो लुटेरों ने राहगीर का मोबाइल छीन लिया. पीड़ित ने लुटेरों की बाइक पीछे से पकड़ ली. युवक ने बाइक नहीं छोड़ी तो लुटेरे करीब 200 मीटर तक उसे घसीटते ले गए. इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पीड़ित के चेहरे पर लात-घुसे से हमला किया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. पीड़ित व्यक्ति के परिवार की ओर से लुटेरों के खिलाफ मुरलीपुरा थाने में मामला दर्ज कराया गया.

पढ़ें: कृषि बिल का विरोध करने वाले राजनीतिक दलों को लेकर भाजपा नेता के बिगड़े बोल, आप भी सुनें क्या कहा...

पीड़ित यश कुमार सोनी ने बताया कि वह अपने काम से छूटने के बाद रविवार शाम को मुरलीपुरा दो नंबर कट पर पहुंचा. यहां से घर के लिए पैदल जा रहा था. घर पर पिता से बात करने के लिए मोबाइल निकाला. तभी पीछे से बाइक पर हेलमेट पहने आए दो लुटेरों ने झपट्टा मार मोबाइल छीन लिया. लेकिन उसी पल मैंने पीछे से बाइक पकड़ ली और लुटेरे मुझे बाइक से घसीटते हुए कुछ दूरी तक ले जाकर पीछे बैठे एक लुटेरे ने मेरे चेहरे पर लात-घुसे की मारी और मेरा हाथ बाइक से छूट गया वह भाग निकले.

ऑफिस जाते समय बस में मोबाइल चोरी

झोटवाड़ा क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद ईशाक खान मंगलवार कि सुबह करीब 10:00 बजे घर से अपने ऑफिस के लिए निकले और कांटा चौराहे से बस में सवार होकर ऑफिस जा रहे थे. इस बीच चौमू पुलिया के पास उन्होंने अपनी जेब में मोबाइल तलाशा तो मोबाइल जेब में नहीं था. बस के ड्राइवर को जब उन्होंने मोबाइल गुम होने की बात कही तो बस ड्राइवर ने उन्हें बीच रास्ते में उतार दिया. ईशाक खान वहां से ऑटो करके झोटवाड़ा थाने पहुंचे और मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

राशन लेने जा रही महिला का मोबाइल लूटा

विद्याधर नगर की रहने वाली संगीता सर्राफ घर का राशन लेने के लिए स्कूटी पर जा रही थी. रास्ते में फोन आने पर उन्होंने अपना फोन बात करने के लिए हाथ में रखा. इस बीच पीछे से आ रहे बाइक सवार मोबाइल लुटेरे युवती से मोबाइल छीन ले गए. युवती ने तुरंत जाकर विद्याधर नगर थाना में लुटेरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई. पुलिस रिपोर्ट के आधार पर घटना पर पहुंची और पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.