जयपुर. राजधानी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके सिविल लाइंस से बाइक सवार दो बदमाश एक विधायक के हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए. हालांकि यह प्रकरण बुधवार देर रात का है, लेकिन पीड़ित विधायक ने गुरुवार दोपहर यह मामला विधायकपुरी थाने में दर्ज करवाया गया है. वहीं इस प्रकरण को लेकर विधानसभा में भी काफी हंगामा हुआ, क्योंकि जिस विधायक के हाथ से मोबाइल छीना गया वो भाजपा के हैं और सूबे की सरकार के तमाम बड़े मंत्री जिस क्षेत्र में रहते हैं वहां बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार देर रात को श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर विधायक बलवीर सिंह लूथरा के हाथ से सिविल लाइन फाटक के पास बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छीन कर फरार हो गए. लूथरा सिविल लाइंस फाटक के पास खड़े होकर टैक्सी का इंतजार कर रहे थे और इसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें: नागौर में अविवाहित नाबालिग छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, परिजनों ने किया अपनाने से इनकार
हालांकि गुरुवार दोपहर लूथरा द्वारा यह प्रकरण विधायकपुरी थाने में दर्ज करवाया गया है और पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही विधायक का मोबाइल लूटने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है.