ETV Bharat / city

अब कांग्रेस का नया 'किला' होगा जैसलमेर...VICTORY का साइन दिखा रवाना हुए विधायक

राजस्थान में सियासी उठा-पटक जारी है. इस बीच अशोक गहलोत ने अपनी हुकूमत पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए अपने सभी विधायकों के जैसलमेर रिसोर्ट में शिफ्ट कराया जा रहा है. जैसलमेर अब कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी का नया केंद्र बनने जा रहा है. विधायकों को दो फेज में जैसलमेर रवाना किया गया है. 53 विधायक एयरपोर्ट पर पहुंचे. जिन्हें चार्टर विमान से जैसलमेर भेजा गया.

jaipur latest news,  राजस्थान में अब तक क्या रही सुर्खियां,  Rajasthan political crisis
जयपुर की बाड़ेबंदी खत्म कर विधायकों को ले जाया गया जैसलमेर
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 3:00 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 3:37 PM IST

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच शुक्रवार को कांग्रेस के विधायकों को राजधानी जयपुर टू जैसलमेर शिफ्ट किया जा रहा है. बता दें कि कांग्रेस के कई विधायकों को 3 चार्टर विमान के जरिए राजधानी जयपुर से जैसलमेर ले जाया गया है. पहले विमान में करीब 37 विधायक, दूसरे में 10 और तीसरे चार्टर से 6 विधायकों को रवाना किया गया.

जयपुर की बाड़ेबंदी खत्म कर विधायकों को ले जाया गया जैसलमेर

बता दें कि पहले विधायकों के जयपुर एयरपोर्ट पर आने का समय 11 बजे के आसपास बताया जा रहा था, लेकिन विधायक दल की बैठक के चलते सभी विधायकों को थोड़ा अधिक समय लग गया. ऐसे में विधायक 12 बजकर 45 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. ऐसे में ग्राउंड हैंडलिंग के कर्मचारियों को बसों में भेजकर दो विधायकों के जो बोर्डिंग पास है, उनको वह भी दिए गए.

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश, डीसीपी ईस्ट राहुल जैन, डीसीपी राहुल सहित समस्त पुलिस के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके साथ ही जयपुर एयरपोर्ट सिक्योरिटी का जिम्मा भी सीएसएफ को दिया गया है. ऐसे में विधायकों की सुरक्षा के लिए भी खुद सियासत के तमाम आला अधिकारियों समेत जयपुर एयरपोर्ट के कमांडेंट भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधायकों की जैसलमेर शिफ्टिंग, पहले फेज में 53 रवाना

एयरपोर्ट पर कुछ विधायकों ने मीडिया से बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी तरह का यहां पर कोई खतरा नहीं है. वह जैसलमेर केवल घूमने के लिए जा रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या यह सब कुछ पॉलिटिकल ड्रामा है, तो विधायकों ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया.

जब विधायकों से पूछा गया कि बीजेपी के द्वारा कई तरह के आरोप भी लगाए जा रहे है, तो विधायकों ने कहा कि बीजेपी हमेशा गंदी राजनीति करती हुई आई है. वे लोगतंत्र को बचाने के लिए आखिरी दम तक लड़ते रहेंगे. वहीं इस दौरान विधायकों ने एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए विक्ट्री के साइन भी दिखाएं. ऐसे में साफ है कि कहीं ना कहीं जो विधायक हैं, वह भी बिल्कुल संतुष्ट नजर आ रहे हैं.

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच शुक्रवार को कांग्रेस के विधायकों को राजधानी जयपुर टू जैसलमेर शिफ्ट किया जा रहा है. बता दें कि कांग्रेस के कई विधायकों को 3 चार्टर विमान के जरिए राजधानी जयपुर से जैसलमेर ले जाया गया है. पहले विमान में करीब 37 विधायक, दूसरे में 10 और तीसरे चार्टर से 6 विधायकों को रवाना किया गया.

जयपुर की बाड़ेबंदी खत्म कर विधायकों को ले जाया गया जैसलमेर

बता दें कि पहले विधायकों के जयपुर एयरपोर्ट पर आने का समय 11 बजे के आसपास बताया जा रहा था, लेकिन विधायक दल की बैठक के चलते सभी विधायकों को थोड़ा अधिक समय लग गया. ऐसे में विधायक 12 बजकर 45 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. ऐसे में ग्राउंड हैंडलिंग के कर्मचारियों को बसों में भेजकर दो विधायकों के जो बोर्डिंग पास है, उनको वह भी दिए गए.

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश, डीसीपी ईस्ट राहुल जैन, डीसीपी राहुल सहित समस्त पुलिस के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके साथ ही जयपुर एयरपोर्ट सिक्योरिटी का जिम्मा भी सीएसएफ को दिया गया है. ऐसे में विधायकों की सुरक्षा के लिए भी खुद सियासत के तमाम आला अधिकारियों समेत जयपुर एयरपोर्ट के कमांडेंट भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधायकों की जैसलमेर शिफ्टिंग, पहले फेज में 53 रवाना

एयरपोर्ट पर कुछ विधायकों ने मीडिया से बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी तरह का यहां पर कोई खतरा नहीं है. वह जैसलमेर केवल घूमने के लिए जा रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या यह सब कुछ पॉलिटिकल ड्रामा है, तो विधायकों ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया.

जब विधायकों से पूछा गया कि बीजेपी के द्वारा कई तरह के आरोप भी लगाए जा रहे है, तो विधायकों ने कहा कि बीजेपी हमेशा गंदी राजनीति करती हुई आई है. वे लोगतंत्र को बचाने के लिए आखिरी दम तक लड़ते रहेंगे. वहीं इस दौरान विधायकों ने एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए विक्ट्री के साइन भी दिखाएं. ऐसे में साफ है कि कहीं ना कहीं जो विधायक हैं, वह भी बिल्कुल संतुष्ट नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Jul 31, 2020, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.