ETV Bharat / city

विधायक ने करौली एसपी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप...Social Media पर एक्टिव हुई ब्यूरोक्रेसी...एसपी के समर्थन में आए धौलपुर डीएम - राजस्थान न्यूज

अक्सर देखा जाता है कि सरकार या जनप्रतिनिधियों के किसी भी एक्शन को लेकर ब्यूरोक्रेसी खुल कर विरोध नहीं करती है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर विरोध के स्वर भी देखने को मिलने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला करौली जिला पुलिस अधीक्षक का सामने आया है. एक विधायक ने एसपी पर भ्रष्ट्राचार के आरोप लगाए, तो धौलपुर जिला कलेक्टर सोशल मीडिया के जरिए एसपी के समर्थन में उतर आए.

SP Karauli
SP Karauli
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 1:04 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 3:58 PM IST

जयपुर. टोडाभीम से विधायक पीआर मीणा ने करौली एसपी मृदुल कच्छावा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पुलिस महानिरीक्षक को शिकायती पत्र लिख हटाने की मांग की है. पत्र सार्वजनिक होने के साथ मृदुल कच्छावा ब्यूरोक्रेसी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई. कच्छावा के समर्थन में सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी चलने लगा.

धौलपुर कलेक्टर आरके जैसवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'सत्य प्रताड़ित हो सकता है, पराजित नहीं', सहज, सरल और असाधारण प्रतिभा के धनी हैं SP मृदुल कच्छावा.' ऐसा पहली बार नहीं है कि आईएएस आरके जैसवाल ने इस तरह का ट्वीट किया हो. इससे पहले भी जालौर में मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान को लात मारने वाले एसडीएम के तबादले पर धौलपुर जिला कलेक्टर बचाव में उतर आए थे.

SP Karauli
मृदुल कच्छावा के समर्थन में ब्यूरोक्रेसी

कलेक्टर आरके जायसवाल ने 21 सेकंड के वीडियो के साथ ट्वीट कर सवाल उठाया कि गलती एसडीएम की है या किसान की? क्या आत्मरक्षा में एसडीएम ने बचाव में कार्यवाही की? देखें और निर्णय करें. हालांकि जैसवाल के इस वीडियो ट्वीट को भी लोगों ने दूसरे 30 सेकंड के पूरे वीडियो के साथ ट्रोल कर दिया था.

विधायक का शिकायती पत्र
विधायक का शिकायती पत्र

पढ़ें: पायलट गुट के विधायक ने करौली SP पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम को लिखा पत्र

जोधपुर कमिश्नरेट ने भी किया एसएचओ के समर्थन में ट्वीट

जोधपुर कमिश्नरेट ने किया रीट्वीट
जोधपुर कमिश्नरेट ने किया रीट्वीट

ऐसा नहीं है कि सरकार या जनप्रतिनिधियों के किसी एक्शन पर अकेले धौलपुर के जिला कलेक्टर जैसवाल ही इस तरह से ट्वीट कर रहे हैं. जोधपुर में हुए एनकाउंटर को लेकर आज एसएचओ के निलंबन के बाद जोधपुर पुलिस ने एसएचओ के समर्थन में Retweet किया. दरअसल एसएचओ लीलाराम सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश के बाद लगातार ट्विटर पर लीलाराम टीम को बहाल करने

(#SHO_लीलाराम_टीम_को_बहाल_करो) का ट्रेंड चला. ट्वीटर ट्रेंड से पहले ही जोधपुर पुलिस कमिश्नर के अधिकारी हैंडल से भी रिट्वीट किया गया है. यानी कि पुलिस कमिश्नरेट भी इस फैसले से नाखुश है.

जयपुर. टोडाभीम से विधायक पीआर मीणा ने करौली एसपी मृदुल कच्छावा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पुलिस महानिरीक्षक को शिकायती पत्र लिख हटाने की मांग की है. पत्र सार्वजनिक होने के साथ मृदुल कच्छावा ब्यूरोक्रेसी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई. कच्छावा के समर्थन में सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी चलने लगा.

धौलपुर कलेक्टर आरके जैसवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'सत्य प्रताड़ित हो सकता है, पराजित नहीं', सहज, सरल और असाधारण प्रतिभा के धनी हैं SP मृदुल कच्छावा.' ऐसा पहली बार नहीं है कि आईएएस आरके जैसवाल ने इस तरह का ट्वीट किया हो. इससे पहले भी जालौर में मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान को लात मारने वाले एसडीएम के तबादले पर धौलपुर जिला कलेक्टर बचाव में उतर आए थे.

SP Karauli
मृदुल कच्छावा के समर्थन में ब्यूरोक्रेसी

कलेक्टर आरके जायसवाल ने 21 सेकंड के वीडियो के साथ ट्वीट कर सवाल उठाया कि गलती एसडीएम की है या किसान की? क्या आत्मरक्षा में एसडीएम ने बचाव में कार्यवाही की? देखें और निर्णय करें. हालांकि जैसवाल के इस वीडियो ट्वीट को भी लोगों ने दूसरे 30 सेकंड के पूरे वीडियो के साथ ट्रोल कर दिया था.

विधायक का शिकायती पत्र
विधायक का शिकायती पत्र

पढ़ें: पायलट गुट के विधायक ने करौली SP पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम को लिखा पत्र

जोधपुर कमिश्नरेट ने भी किया एसएचओ के समर्थन में ट्वीट

जोधपुर कमिश्नरेट ने किया रीट्वीट
जोधपुर कमिश्नरेट ने किया रीट्वीट

ऐसा नहीं है कि सरकार या जनप्रतिनिधियों के किसी एक्शन पर अकेले धौलपुर के जिला कलेक्टर जैसवाल ही इस तरह से ट्वीट कर रहे हैं. जोधपुर में हुए एनकाउंटर को लेकर आज एसएचओ के निलंबन के बाद जोधपुर पुलिस ने एसएचओ के समर्थन में Retweet किया. दरअसल एसएचओ लीलाराम सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश के बाद लगातार ट्विटर पर लीलाराम टीम को बहाल करने

(#SHO_लीलाराम_टीम_को_बहाल_करो) का ट्रेंड चला. ट्वीटर ट्रेंड से पहले ही जोधपुर पुलिस कमिश्नर के अधिकारी हैंडल से भी रिट्वीट किया गया है. यानी कि पुलिस कमिश्नरेट भी इस फैसले से नाखुश है.

Last Updated : Oct 18, 2021, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.