जयपुर. प्रदेश में पिछले 2 दिनों में उदयपुर और राजसमंद में हुई घटनाओं को लेकर बीजेपी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून का नहीं बल्कि बजरी माफियाओं का राज है और राजस्थान में बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद है.
रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में आए दिन बजरी माफिया आम लोगों के साथ मारपीट और पुलिस के अधिकारियों पर गाड़ियां छुड़ाने के साथ फायरिंग करना अब आम बात हो चुकी है. आने वाले समय में यहीं स्थिति बनी रही तो आम आदमी घर से बाहर नहीं निकल सकेगा.
पढ़ेंः ATS की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
रामलाल शर्मा ने इस दौरान उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, भरतपुर आदि जिलों में हुए घटनाक्रम का भी उदाहरण दिया और कहा कि अब प्रदेश में कानून व्यवस्था के अनुसार चलने वाली सरकार नहीं रही बल्कि अराजकता को बढ़ावा देने वाली सरकार बन गई है. रामलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा चाहती है, प्रदेश में कानून का राज हो और इसके लिए प्रदेश सरकार जो भी दोषी बजरी माफिया हो उनके साथ सख्त कार्रवाई करें.
गौरतलब है कि, उदयपुर के बेकरिया क्षेत्र स्थित हाईवे पर बुधवार रात बजरी से भरे तेज रफ्तार ट्रेलर ने 4 युवकों को रौंद कर उनकी जान ले ली. उसके बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया. वहीं राजसमंद में कांकरोली थाना क्षेत्र में गुरुवार रात बजरी खनन का विरोध करने पर एक किसान पर खनन कर्ताओं ने हमला कर दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ेंः सतीश पूनिया भी कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश भाजपा के लगभग ये नेता आ चुके हैं संक्रमण की चपेट में
वहीं भीलवाड़ा में बनास नदी में बजरी माफिया ने अवैध खनन के लिए अपना-अपना क्षेत्र तय कर रखा है. इसके साथ ही इसी बंटवारे को लेकर बुधवार देर रात दो गुट भिड़ गए. जिसमें एक गुट ने खनन कर रहे वाहन में आग लगा दी.