जयपुर. विधानसभा के प्रश्नकाल में गुरुवार को धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति बजने वाले ध्वनि यंत्रों से जुड़ा मामला भी उठा. प्रश्नकाल में यह सवाल रामगंज मंडी से भाजपा विधायक मदन दिलावर ने उठाया और सवाल किया कि जिन धार्मिक या अन्य स्थलों पर बिना अनुमति सुबह 6:00 से रात 10:00 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर लोगों की नींद खराब की जाती है, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई.
साथ ही दिलावर ने कोटा में रामपुरा घंटाघर सहित अन्य स्थानों से निकाले जाने वाले अनंत चतुर्दशी के जुलूस पर पाबंदी लगाए जाने का कारण भी पूछा. जवाब में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोटा में ध्वनि विस्तारक यंत्रों को लेकर स्थान विशेष पर किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है.
पढ़ें- राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का अंतिम दिन, मुख्यमंत्री सदन में देंगे जवाब
लेकिन समय-समय पर निर्वाचन अधिकारी की ओर से अपने अधिकारों का प्रयोग कर पाबंदी लगाई जाती है. वहींं, सीआरपीसी में मिले अधिकारों के तहत संबंधित पुलिस अधिकारी भी इसका उपयोग करता है. मंत्री धारीवाल ने कोटा में होने वाले अनंत चतुर्दशी के जुलूस पर पाबंदी से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि आप भी कोटा से आते हो 1989 का दंगा भूल गए क्या, उसके बाद कई बार आप की सरकार बनी तब आपने यह प्रतिबंध क्यों नहीं हटाया.
उन्होंने कहा कि जब एक बार हटाया था तो क्या हाल हुआ था यह आप भी जानते हो. इस दौरान दिलावर ने कुछ पूरक प्रश्न भी करना चाहे लेकिन स्पीकर ने इसकी अनुमति नहीं दी.