ETV Bharat / city

विधानसभा में विधायक कालीचरण सराफ ने उठाई 'रीट' परीक्षा की तारीख बदलने की मांग

विधानसभा में शुक्रवार को विधायक कालीचरण सराफ ने 'रीट' परीक्षा की तारीख बदलने की मांग की. उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को महावीर जयंती है, ऐसे में इस दिन परीक्षा नहीं होनी चाहिए.

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 3:30 PM IST

REET examination in Rajasthan,  MLA Kalicharan Saraf
विधायक कालीचरण सराफ

जयपुर. लंबे समय बाद प्रदेश में हो रही 'रीट' की परीक्षा की तारीख में बदलाव की मांग अब राजस्थान विधानसभा में भी उठ गई है. भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने शून्यकाल में स्थगन के जरिए मामला उठाते हुए कहा कि 25 अप्रैल को होने वाली 'रीट' परीक्षा के दिन जैन समाज का महापर्व महावीर जयंती है. जैन समाज की भावनाओं को देखते हुए यह परीक्षा या तो कुछ दिन पहले या बाद में कराई जाए.

विधायक कालीचरण सराफ ने की ये मांग

कालीचरण सराफ ने कहा कि रीट की परीक्षा होनी चाहिए, लेकिन महावीर जयंती भी जैन समाज का गरिमापूर्ण त्योहार है. इस दिन समाज के लोग इस पर्व को मनाते हैं. ऐसे में इस दिन यह परीक्षा हुई तो समाज के बीएसटी और B.Ed किए हुए कई छात्र इस परीक्षा को देने से वंचित रह जाएंगे. वहीं, 26 अप्रैल को आखातीज है ऐसे में इस दिन भी किसी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं होनी चाहिए.

पढ़ें- महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज होने पर बोले दिलावर, कहा- राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को भी करें गिरफ्तार

सराफ ने कहा कि या तो उसके चार-पांच दिन पहले या चार-पांच दिन बाद यह परीक्षा आयोजित हो तो जैन समाज के छात्र-छात्राएं भी इसमें भाग ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को महावीर जयंती का सार्वजनिक अवकाश भी है, ऐसे में इस दिन परीक्षा नहीं होनी चाहिए.

जयपुर. लंबे समय बाद प्रदेश में हो रही 'रीट' की परीक्षा की तारीख में बदलाव की मांग अब राजस्थान विधानसभा में भी उठ गई है. भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने शून्यकाल में स्थगन के जरिए मामला उठाते हुए कहा कि 25 अप्रैल को होने वाली 'रीट' परीक्षा के दिन जैन समाज का महापर्व महावीर जयंती है. जैन समाज की भावनाओं को देखते हुए यह परीक्षा या तो कुछ दिन पहले या बाद में कराई जाए.

विधायक कालीचरण सराफ ने की ये मांग

कालीचरण सराफ ने कहा कि रीट की परीक्षा होनी चाहिए, लेकिन महावीर जयंती भी जैन समाज का गरिमापूर्ण त्योहार है. इस दिन समाज के लोग इस पर्व को मनाते हैं. ऐसे में इस दिन यह परीक्षा हुई तो समाज के बीएसटी और B.Ed किए हुए कई छात्र इस परीक्षा को देने से वंचित रह जाएंगे. वहीं, 26 अप्रैल को आखातीज है ऐसे में इस दिन भी किसी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं होनी चाहिए.

पढ़ें- महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज होने पर बोले दिलावर, कहा- राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को भी करें गिरफ्तार

सराफ ने कहा कि या तो उसके चार-पांच दिन पहले या चार-पांच दिन बाद यह परीक्षा आयोजित हो तो जैन समाज के छात्र-छात्राएं भी इसमें भाग ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को महावीर जयंती का सार्वजनिक अवकाश भी है, ऐसे में इस दिन परीक्षा नहीं होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.