जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को ही बीजेपी विधायक दल की बैठक में जहाजपुर से विधायक गोपीचंद मीणा के आंसू छलक गए. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मीणा ने अपने क्षेत्र में सरकारी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी नेताओं द्वारा की गई हाथापाई की घटना की जानकारी दी. इस दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक गए.
दरअसल भीलवाड़ा के जहाजपुर विधानसभा से आने वाले गोपीचंद मीणा के क्षेत्र में कलेक्टर की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में मीणा के साथ दुर्व्यवहार किया गया. यही नहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं ने क्षेत्रीय विधायक होने के बावजूद ना तो कार्यक्रम में उनको तवज्जो दी बल्कि दुर्व्यवहार भी किया. मीणा ने भाजपा विधायक दल की बैठक में यह मामला रखा और यह भी कहा कि सदन में इस पर चर्चा होने के साथ ही मुझे न्याय भी मिलना चाहिए.
पढ़ें- विधानसभा में उठी पुलिसकर्मी रतनलाल को शहीद का दर्जा देने की मांग
कटारिया समेत सभी भाजपा विधायकों ने उनका समर्थन किया. यही कारण रहा कि सदन में जब इसका स्थगन लगा तो संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल को जवाब भी देना पड़ा. हालांकि इस दौरान भी सदन में गोपीचंद मीणा को अपने मन की बात रखने का मौका नहीं मिल पाया. वहीं बैठक में भाजपा विधायक अशोक लाहोटी द्वारा मुख्यमंत्री की तारीफ करने का मामला भी उठा और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपनी नाराजगी भी जताई. इससे पहले बैठक की शुरुआत दिल्ली हिंसा में शहीद हुए हेड कांस्टेबल रतनलाल को श्रद्धांजलि देने के साथ की गई.