जयपुर. भाजपा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर दलित और महिला हत्याचार के विरोध में धरना दिया. जहां भाजपा के विधायक अशोक लाहोटी की मजाकिया बयानबाजी चर्चा का विषय बनी रही. सार्वजनिक रूप से कार्यक्रम में माइक पर विधायक लाहोटी ने महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा को लेकर कुछ ऐसा बोला कि लोगों की चर्चा शुरू हो गई.
दरअसल, हुआ यूं कि विधायक अशोक लाहोटी माइक पर अपना भाषण दे रहे थे. इसी दौरान पास ही में बैठीं पूर्व राज्य महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा उन्हें अपने स्थान पर जाने के लिए कहने लगीं. इसके लिए सुमन शर्मा चूंकि उनके पैरों के पास ही बैठी थीं तो उन्होंने उनकी पैंट को पकड़ कर खींचा, तभी भाषण के दौरान अशोक लाहोटी ने माइक से उनकी पैंट खींचने की बात कही थी.
पढ़ें: नागौर: कोर्ट आई विवाहिता को शोहर ने दिया तीन तलाक
वहीं, यह भी कहा कि सुमन जी आप पीछे से पैंट खींच रही हो. मैं आप पर 354 की जगह कौन सी धारा लगाऊं. विधायक लाहोटी यहीं नहीं रुके, वे विधायक कालीचरण सराफ का नाम लेकर भी सुमन शर्मा पर टिप्पणी कर गए. बाद में बात सम्भालते हुए अशोक लाहोटी ने सुमन शर्मा को अपनी बहन बता दिया और कहा कि आपका आदेश हो गया है तो मैं तुरंत अपना स्थान ग्रहण करता हूं. लेकिन इसके बाद बीजेपी के विरोध-प्रदर्शन में आये कार्यकर्ताओं में खुसर-फुसर शुरू हो गई.