जयपुर. राजस्थान में ऑडियो वायरल होने के बाद सियासत गरम है. वहीं तथाकथित ऑडियो में विधायक चेतन डूडी और विजयपाल का भी नाम सामने आया है. जिसके बाद चेतन डूडी ने बयान दिया है कि उन्हें प्रलोभन देने की कोशिश की गई थी.
राजस्थान में चल रहे सियासी भूचाल के बीच जिस तरीके से ऑडियो सामने आए हैं, उसके बाद राजनीति और तेज हो गई है. इन ऑडियो में कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा भाजपा, नेता संजय जैन और गजेंद्र सिंह शेखावत की तथाकथित बातचीत कहीं जा रही है.
इस ऑडियो में कांग्रेस विधायक चेतन डूडी और विजयपाल मिर्धा का भी नाम है. इस मामले में मीडिया से बातचीत में चेतन डूडी ने स्वीकार किया कि जो ऑडियो सामने आए हैं, उसमें मेरा नाम आया है. डूडी ने कहा कि उन्हें प्रलोभन देने की कोशिश की गई थी लेकिन उन्होंने प्रलोभन लेने से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें. बड़ी खबरः मुख्य सचेतक महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत और विधायक भंवरलाल शर्मा के खिलाफ SOG में दी शिकायत
साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे परिवार की पृष्ठभूमि कांग्रेस पार्टी से रही है और मेरी निष्ठा भी कांग्रेस पार्टी के लिए है. ऐसे में कांग्रेस मेरे लिए सर्वोपरि है. इस मामले में SOG जांच कर रही है. उनके सामने मैं अपनी पूरी बात रखूंगा.
यह भी पढ़ें. सरकार के पास बहुमत है तो विधायकों की परेड करा दे, इतना तिकड़म क्यों ः सतीश पूनिया
वहीं इस मामले में दूसरे विधायक विजयपाल मिर्धा का भी नाम सामने आया है. मिर्धा ने कहा कि मैं मिर्धा परिवार से आता हूं. भंवर लाल शर्मा ने किस आधार पर मेरा नाम लिया, इसका वे जवाब दें. उन्हें अपने किए पर शर्म आनी चाहिए.