जयपुर. गिरधारी पूरा कच्ची बस्ती से लापता हुए 11 साल के रोहित नायक का शव बरामद हुआ है. रोहित का शव इलाके के ही एक गंदे नाले के खड्डे में मिला है, जिसके बाद परिजन और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. ऐसे में उन्होंने एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर मोहन मौन प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई.
मृतक बच्चे के पिता मनोहर नायक ने बताया, 9 अप्रैल को सुबह करीब साढे नौ बजे रोहित घर के बाहर खेलने गया था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा. ऐसे में पड़ताल की तो अंतिम बार सामने वाले घर में रहने वाले बच्चे के साथ सीसीटीवी में दिखा. उसके बाद मृतक पिता का आरोप है, उसकी पत्नी और सामने वाले व्यक्ति के पहले अवैध संबंध थे और दोनों के बाद में मनमुटाव होने पर उस व्यक्ति ने बच्चे को उठाने की धमकी दी थी. ऐसे में पीड़ित परिजनों ने उसी व्यक्ति के खिलाफ संदेह जताया और उसे गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बेखौफ हिस्ट्रीशीटर की गुंडागर्दी, पति को बचाने आई महिला और बच्चे की डंडे से की पिटाई
वहीं गिरधारीपूरा विकास समिति के अध्यक्ष मान सिंह राठौड़ ने बताया, गिरधारीपूरा बस्ती की मांग है कि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिले. पिछले चार दिन से ये मामला चल रहा है. लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. यही नहीं बच्चे के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दम घुटने से मौत तीन दिन पहले मृत्यु होने की बात सामने आई. लेकिन चिकित्सकों का तर्क है कि एफएसएल रिपोर्ट के बाद सब कुछ साफ होगा. जबकि, इस पूरे मामले में वही पूरे मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही है.