ETV Bharat / city

जयपुर में बुजुर्ग महिला के साथ ठगी, नकली नोट और लाख के चूड़े थमाकर सोने के कंगन ले गए बदमाश - राजस्थान में अपराध

जयपुर में 2 शातिर बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला के साथ ठगी की वारदात की. बुजुर्ग महिला को बदमाशों ने नकली नोट की गड्डी और लाख के चूड़े थमाए. साथ ही उसके हाथ में पहने हुए सोने के कंगन लेकर फरार हो गए. बुजुर्ग महिला ने माणक चौक थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है.

jaipur crime news, माणक चौक थाना इलाका, ठगी की वारदात
जयपुर में बुजुर्ग महिला के साथ ठगी की वारदात
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 11:59 AM IST

जयपुर. राजधानी के माणक चौक थाना इलाके में 2 शातिर बदमाश एक बुजुर्ग महिला को अपनी बातों में उलझा कर उसके हाथ में पहने हुए सोने के कंगन लेकर फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों ने बजुर्ग महिला को नकली नोटों की गड्डी थमा दी. इस ठगी के संबंध में प्रताप नगर की रहने वाली 58 साल की शांति देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

पढ़ें: दिनदहाड़े हत्या का मामला : बारां में इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू...Video देख कांप जाएगी रूह

शिकायत में शांति देवी ने बताया कि शनिवार को वो अपना कोरोना टेस्ट कराने एसएमएस अस्पताल आई थी और जांच कराने के बाद किसी काम से चांदी की टकसाल पहुंची. वहां से सब्जी और अन्य सामान खरीदकर जब अपने घर जाने के लिए बड़ी चौपड़ पहुंची तो वहां स्थित गणेश मंदिर के पास उसे 2 लड़के मिले. उनमें से एक लड़के ने शांति देवी से कहा कि दूसरा लड़का अजमेर से आया है, जो बिहार जाएगा और उसके पास ढाई लाख रुपये हैं. इतनी बड़ी राशि वो बिहार नहीं ले जा सकता. रास्ते में कोई भी उसे मारकर ये राशि लूट सकता है. साथ ही उस लड़के ने कहा कि बिहार जाने वाले लड़के को कुछ खर्चा देकर यहां से भेज देते हैं और बाकी के रुपये आपस में आधे-आधे बांट लेंगे. ये बात सुनकर उन्होंने उस लड़के को फटकार लगाई और अपने घर जाने के लिए बस का इंतजार करने लगी.

पढ़ें: जयपुरः फर्जी फर्मो के जरिए 700 करोड़ रुपए के जारी किए बिल, 80 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी...तीन आरोपी गिरफ्तार

शिकायत में शांति देवी ने बताया है कि इसके बाद भी उस युवक ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और लगातार ढाई लाख रुपयों का प्रलोभन देता रहा. उसके बाद वो दोनों युवक शांति देवी को लेकर मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों पर ले गए और शांति देवी के हाथ में पहने हुए सोने के कंगन उतारकर उसे एक रुमाल में लपेटा. उसके बाद रुमाल में लपेटे हुए कंगन और एक कपड़े में लपेटे हुए ढाई लाख रुपये शांति देवी के हाथ में थमा दिए. बिहार जाने वाले युवक को मेट्रो में बैठाकर आने की बात कहकर वो युवक दूसरे युवक को लेकर चला गया. काफी देर तक जब वो युवक वापस नहीं लौटा तो उन्होंनेरुमाल में बंधे कंगन खोलकर देखें, लेकिन वो सोने का ना होकर लाख के चूड़े निकले. साथ ही जब उसने कपड़े में लपेटे हुए ढाई लाख रुपये संभाले तो वो भी नकली नोट की गड्डी निकली. ठगी का शिकार होने के बाद शांति देवी ने माणक चौक थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई.

जयपुर. राजधानी के माणक चौक थाना इलाके में 2 शातिर बदमाश एक बुजुर्ग महिला को अपनी बातों में उलझा कर उसके हाथ में पहने हुए सोने के कंगन लेकर फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों ने बजुर्ग महिला को नकली नोटों की गड्डी थमा दी. इस ठगी के संबंध में प्रताप नगर की रहने वाली 58 साल की शांति देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

पढ़ें: दिनदहाड़े हत्या का मामला : बारां में इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू...Video देख कांप जाएगी रूह

शिकायत में शांति देवी ने बताया कि शनिवार को वो अपना कोरोना टेस्ट कराने एसएमएस अस्पताल आई थी और जांच कराने के बाद किसी काम से चांदी की टकसाल पहुंची. वहां से सब्जी और अन्य सामान खरीदकर जब अपने घर जाने के लिए बड़ी चौपड़ पहुंची तो वहां स्थित गणेश मंदिर के पास उसे 2 लड़के मिले. उनमें से एक लड़के ने शांति देवी से कहा कि दूसरा लड़का अजमेर से आया है, जो बिहार जाएगा और उसके पास ढाई लाख रुपये हैं. इतनी बड़ी राशि वो बिहार नहीं ले जा सकता. रास्ते में कोई भी उसे मारकर ये राशि लूट सकता है. साथ ही उस लड़के ने कहा कि बिहार जाने वाले लड़के को कुछ खर्चा देकर यहां से भेज देते हैं और बाकी के रुपये आपस में आधे-आधे बांट लेंगे. ये बात सुनकर उन्होंने उस लड़के को फटकार लगाई और अपने घर जाने के लिए बस का इंतजार करने लगी.

पढ़ें: जयपुरः फर्जी फर्मो के जरिए 700 करोड़ रुपए के जारी किए बिल, 80 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी...तीन आरोपी गिरफ्तार

शिकायत में शांति देवी ने बताया है कि इसके बाद भी उस युवक ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और लगातार ढाई लाख रुपयों का प्रलोभन देता रहा. उसके बाद वो दोनों युवक शांति देवी को लेकर मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों पर ले गए और शांति देवी के हाथ में पहने हुए सोने के कंगन उतारकर उसे एक रुमाल में लपेटा. उसके बाद रुमाल में लपेटे हुए कंगन और एक कपड़े में लपेटे हुए ढाई लाख रुपये शांति देवी के हाथ में थमा दिए. बिहार जाने वाले युवक को मेट्रो में बैठाकर आने की बात कहकर वो युवक दूसरे युवक को लेकर चला गया. काफी देर तक जब वो युवक वापस नहीं लौटा तो उन्होंनेरुमाल में बंधे कंगन खोलकर देखें, लेकिन वो सोने का ना होकर लाख के चूड़े निकले. साथ ही जब उसने कपड़े में लपेटे हुए ढाई लाख रुपये संभाले तो वो भी नकली नोट की गड्डी निकली. ठगी का शिकार होने के बाद शांति देवी ने माणक चौक थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.