जयपुर. राजधानी में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बदमाश कहीं पर चेन स्नैचिंग तो कहीं मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. राजधानी में आए दिन चोरी और लूट की वारदातें सामने आ रही हैं. सांगानेर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल और नगकदी छीन ली और फरार हो (Miscreants snatched mobile and cash in Jaipur) गए. पीड़ित ने सांगानेर थाने में मामला दर्ज करवाया है.
जानकारी के मुताबिक सांगानेर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश मारपीट करके एक युवक के हाथ से मोबाइल और नकदी छीन कर फरार हो गए. शनिवार को पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक प्रताप नगर निवासी मुजाहिद खान ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि वह 9 जून को अपनी ड्यूटी पूरी करके घर जा रहा था. इस दौरान हल्दीघाटी मार्ग पर बाइक सवार बदमाश आए और मारपीट करके उससे मोबाइल और नगदी छीन कर फरार हो गए.
धक्का देकर मोबाइल छीन ले गए बदमाश: बजाज नगर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को धक्का देकर मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. बजाज नगर थाना पुलिस के मुताबिक दुर्गापुरा निवासी राहुल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 10 जून को किसी काम से दुर्गापुरा बाजार की तरफ गया था. स्टेशन के बाहर बाइक सवार दो बदमाश आए और धक्का देकर नीचे गिरा दिया. युवक के हाथ से बदमाश मोबाइल छीनकर बाइक से फरार हो गए. पीड़ित ने पीछा करने का भी प्रयास किया लेकिन बदमाश भाग चुके थे. बजाज नगर थाना पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.
पढ़ें: 500 मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुकी गैंग का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार
डंडा-सरिया से हाथ तोड़कर लूट ले गए नगदी: वहीं चाकसू थाना इलाके में 4 बदमाशों ने एक युवक पर लाठी-डंडे सरियों से मारपीट करके नगदी लूट ली. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक 4 बदमाशों ने युवक को रोककर मारपीट की और उसके जेब से 10000 रुपए, पर्स और दस्तावेज लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने शराब पी रखी थी. पुलिस के मुताबिक सवाईमाधोपुर निवासी प्रेम प्रकाश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 9 जून को वह गांव से जयपुर जा रहा था. इस दौरान चाकसू थाना इलाके में शीतला माता मंदिर के पास चार बदमाशों ने उसे रोका और मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने डंडे और सरिये से पीड़ित का हाथ फैक्चर कर दिया. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.