जयपुर. राजधानी के परकोटे में इन दिनों बदमाशों का आतंक बरकरार है. नशे की जद में आए हुए अनेक युवा सरेराह लोगों से मारपीट कर नगदी और मोबाइल लूटने की वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. राजधानी की कोतवाली थाना इलाके में दीपावली की रात 8 से 10 युवाओं के एक झुंड ने वहां से गुजर रहे दो युवकों को घेरकर उनसे नकदी व मोबाइल लूटने का प्रयास किया.
इस पर जब दोनों युवकों ने विरोध किया तो बदमाशों ने बेल्ट और लात घूसों से मारपीट करना शुरू कर दिया. सरेराह युवकों को घेरकर नगदी और मोबाइल लूटने व मारपीट करने का यह मामला कोतवाली थाना इलाके के आतिश मार्केट के पास का है. पीड़ित युवक अपने ननिहाल से 10 हजार रुपए नगद और मोबाइल फोन लेकर घर के लिए निकले थे तभी रास्ते में नशेड़ियों के एक दल ने उन्हें घेर लिया और उनसे मारपीट कर नगदी व मोबाइल लूट ली.
पढ़ें- जयपुरः शुक्रवार को रेलवे मजदूर संघ रेलवे के निजीकरण के विरोध में करेगा प्रदर्शन
बदमाशों की सारी करतूत घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज के आधार पर पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि पूर्व में भी बदमाश इसी तरह से लोगों के साथ मारपीट कर मोबाइल व नकदी लूट चुके हैं. फिलहाल इस पूरे प्रकरण पर पुलिस कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.