ETV Bharat / city

हाईवे पर किन्नरों के वेश में आए बदमाशों ने चालक से की लूटपाट

राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में हाईवे पर किन्नरों के वेश में आए बदमाशों ने मारपीट कर नकदी और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. मामले में करणी कॉलोनी निवासी उमराव कुमार पारीक ने शिकायत दर्ज करवाई है.

jaipur latest news  crime news  जयपुर की ताजा खबर  किन्नर बनकर लूटे  हाईवे पर लूट  Robbing on the highway  Looted as a shemale
हाईवे पर बदमाशों ने की लूट
author img

By

Published : May 15, 2021, 4:20 PM IST

जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में हाईवे पर किन्नरों के वेश में आए बदमाशों ने एक कार चालक से मारपीट कर नकदी और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. इस संबंध में करणी कॉलोनी निवासी उमराव कुमार पारीक ने शिकायत दर्ज करवाई है.

बता दें, शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है, पीड़ित शुक्रवार देर रात करीब 11:30 बजे अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे के किनारे एक लड़की ने इशारा कर उसकी कार रुकवाई. कार रुकवाने के बाद लड़की ने खुद को मुसीबत में फंसे होने की बात कहकर पीड़ित को अपनी बातों में उलझाए रखा.

यह भी पढ़ें: पाली: कुएं में मिला युवक का शव, घर से था लापता

इसी दौरान पीछे से किन्नरों के वेश में कुछ बदमाश आए और पीड़ित को कार से नीचे उतारकर मारपीट करने लगे. मारपीट करने के बाद बदमाशों ने पीड़ित से 8 हजार रुपए और सोने की चेन लूट ली. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश उस युवती के साथ मौके से फरार हो गए. वारदात के बाद पीड़ित ने करणी विहार थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर गंतव्य तक पहुंचाए 104 ऑक्सीजन टैंकर

कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के दौरान जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने न केवल कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बल्कि भिवाड़ी से राजस्थान के अलग-अलग जिलों में ऑक्सीजन लेकर जा रहे ऑक्सीजन टैंकर्स को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर मेडिकल संचालक पर फायरिंग

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु से मिला जानकारी के मुताबिक, ट्रेफिक पुलिस ने 24 अप्रैल से लेकर 15 मई तक कुल 104 ऑक्सीजन टैंकर्स को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर गंतव्य तक पहुंचाया है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने भिवाड़ी से जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा और झालावाड़ व अन्य स्थानों पर ऑक्सीजन का परिवहन कर रहे टैंकर को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर निर्धारित समय से पूर्व गंतव्य स्थल तक पहुंचाया जा रहा है.

जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में हाईवे पर किन्नरों के वेश में आए बदमाशों ने एक कार चालक से मारपीट कर नकदी और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. इस संबंध में करणी कॉलोनी निवासी उमराव कुमार पारीक ने शिकायत दर्ज करवाई है.

बता दें, शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है, पीड़ित शुक्रवार देर रात करीब 11:30 बजे अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे के किनारे एक लड़की ने इशारा कर उसकी कार रुकवाई. कार रुकवाने के बाद लड़की ने खुद को मुसीबत में फंसे होने की बात कहकर पीड़ित को अपनी बातों में उलझाए रखा.

यह भी पढ़ें: पाली: कुएं में मिला युवक का शव, घर से था लापता

इसी दौरान पीछे से किन्नरों के वेश में कुछ बदमाश आए और पीड़ित को कार से नीचे उतारकर मारपीट करने लगे. मारपीट करने के बाद बदमाशों ने पीड़ित से 8 हजार रुपए और सोने की चेन लूट ली. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश उस युवती के साथ मौके से फरार हो गए. वारदात के बाद पीड़ित ने करणी विहार थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर गंतव्य तक पहुंचाए 104 ऑक्सीजन टैंकर

कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के दौरान जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने न केवल कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बल्कि भिवाड़ी से राजस्थान के अलग-अलग जिलों में ऑक्सीजन लेकर जा रहे ऑक्सीजन टैंकर्स को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर मेडिकल संचालक पर फायरिंग

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु से मिला जानकारी के मुताबिक, ट्रेफिक पुलिस ने 24 अप्रैल से लेकर 15 मई तक कुल 104 ऑक्सीजन टैंकर्स को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर गंतव्य तक पहुंचाया है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने भिवाड़ी से जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा और झालावाड़ व अन्य स्थानों पर ऑक्सीजन का परिवहन कर रहे टैंकर को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर निर्धारित समय से पूर्व गंतव्य स्थल तक पहुंचाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.