जयपुर. एमजेआरपी रोड़ स्थित हनुमान मंदिर के बाहर गोलगप्पे का ठेला लगाने वाले ठेलाकर्मी से दो बदमाशों द्वारा हफ्ता वसूली मांगी गई. उगाई करने वाले बदमाश खाकी वर्दी में थे और पिछले काफी दिनों से वसूली मांग रहे थे. लेकिन बुधवार को जब रुपए नहीं देने पर ठेलाकर्मी से मारपीट कर जमकर उत्पात मचाया. साथ ही ठेलाकर्मी को जान से मारने की धमकी देकर पिस्तौल तान दी. मामला बढ़ते देख भीड़ जमा हो गई और मौका पाकर बदमाश रफूचक्कर हो लिए.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चेतक मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. मौके से दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. वहीं बदमाशों ने ठेले को भी उलट दिया, जिससे गरीब ठेलाकर्मी को काफी नुकसान पहुंचा है. ठेलाकर्मी रामनाथ ने बताया कि, बदमाश हर 2-3 में दारू पीकर आता है और 100 रुपए मांगता है. रुपए नहीं देने पर ठेला हटाने की धमकी देता है. जब वसूली के लिए आया तो रुपए नहीं देने पर ठेले को पलट दिया और गोली मारने की धमकी भी दी.
यह भी पढ़ें: अजमेर: सूने मकान और पॉली हाउस में चोरों का धावा..लाखों का माल पार, 90 कट्टे सीमेंट भी ले गए
वहीं वसूली नहीं देने पर बदमाशों ने पिस्तौल तान दी और हाथ में कारतूस लेकर पिस्तौल लोडेड करने लगा तभी ठेलाकर्मी रामनाथ ने सूझबूझ दिखाते हुए बदमाश के हाथ से कारतूस छीन लिए. बदमाश अपने आप को महेश नगर थाने में तैनात बताता है. जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार होमगार्ड की ड्यूटी करते हैं, जिसके बाद हंगामा बढ़ते देख बदमाश भाग छुटे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.