ETV Bharat / city

Jaipur crime news: घर के बाहर खड़ी महिला को टोका तो बदमाशों ने घर में घुस किया हमला, भाभी को बचाने आए देवर को मारा चाकू

जयपुर में महिला को टोकने पर बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला के साथ मारपीट की. बीच बचाव के लिए जब महिला का देवर आया तो उन्होंने उसके पैट पर चाकू से वार कर (miscreants attacked women in Jaipur) दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

महिला को टोकने पर बदमाशों ने घर में घुस कर किया हमला
महिला को टोकने पर बदमाशों ने घर में घुस कर किया हमला
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 3:43 PM IST

जयपुर. राजधानी के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में घर के बाहर खड़ी एक महिला को टोकने पर बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला पर हमला कर दिया. महिला का बीच-बचाव करने आए देवर पर बदमाशों ने चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल (miscreants attacked by entering the house) कर दिया. इस घटनाक्रम को लेकर बुधवार देर रात लालवास निवासी रुबीना ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी मोहनलाल ने बताया कि 24 जुलाई की रात एक अनजान महिला रुबीना के घर के बाहर खड़ी थी. उससे घर के बाहर खड़े होने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि चार-पांच लड़के उसके पीछे पड़े हुए हैं. इस पर रुबीना और उसके परिवार वालों ने उस महिला को वहां से जल्द से जल्द जाने को कहा. जिस पर वह महिला वहां से चली गई. कुछ समय बाद वह महिला तकरीबन एक दर्जन बदमाशों को लेकर रुबीना के घर के बाहर पहुंच गई.

पढ़ें. Chittorgarh Crime News: दुकानदार से मारपीट के चारों आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा

महिला ने घर के बाहर आकर दरवाजा बजाया. रूबीना ने जैसे ही दरवाजा खोला तो महिला के साथ आए बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर उससे गाली गलौच और मारपीट शुरू दी. रुबीना को बचाने जब उसका देवर करीम आया तो बदमाशों ने उसे पकड़कर बुरी तरह पीटा और चाकू से उसके पेट पर वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों को आता देख उक्त महिला और बदमाश मौके से फरार हो गए. करीम को गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज (miscreants attacked with knife) जारी है. उसकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है.

घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों में शामिल तोहिद के पिता दिलशाद 25 जुलाई को रुबीना के घर आया, उसने तोहिद के नाम एफआईआर दर्ज करवाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर रुबीना ने देर रात जयसिंहपुरा खोर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. करीम पर जानलेवा हमला करने वाले कुछ बदमाशों की पहचान हुई है जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में घर के बाहर खड़ी एक महिला को टोकने पर बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला पर हमला कर दिया. महिला का बीच-बचाव करने आए देवर पर बदमाशों ने चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल (miscreants attacked by entering the house) कर दिया. इस घटनाक्रम को लेकर बुधवार देर रात लालवास निवासी रुबीना ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी मोहनलाल ने बताया कि 24 जुलाई की रात एक अनजान महिला रुबीना के घर के बाहर खड़ी थी. उससे घर के बाहर खड़े होने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि चार-पांच लड़के उसके पीछे पड़े हुए हैं. इस पर रुबीना और उसके परिवार वालों ने उस महिला को वहां से जल्द से जल्द जाने को कहा. जिस पर वह महिला वहां से चली गई. कुछ समय बाद वह महिला तकरीबन एक दर्जन बदमाशों को लेकर रुबीना के घर के बाहर पहुंच गई.

पढ़ें. Chittorgarh Crime News: दुकानदार से मारपीट के चारों आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा

महिला ने घर के बाहर आकर दरवाजा बजाया. रूबीना ने जैसे ही दरवाजा खोला तो महिला के साथ आए बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर उससे गाली गलौच और मारपीट शुरू दी. रुबीना को बचाने जब उसका देवर करीम आया तो बदमाशों ने उसे पकड़कर बुरी तरह पीटा और चाकू से उसके पेट पर वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों को आता देख उक्त महिला और बदमाश मौके से फरार हो गए. करीम को गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज (miscreants attacked with knife) जारी है. उसकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है.

घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों में शामिल तोहिद के पिता दिलशाद 25 जुलाई को रुबीना के घर आया, उसने तोहिद के नाम एफआईआर दर्ज करवाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर रुबीना ने देर रात जयसिंहपुरा खोर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. करीम पर जानलेवा हमला करने वाले कुछ बदमाशों की पहचान हुई है जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.