ETV Bharat / city

Jaipur Crime News: बदमाश ने जीप बेचने का झांसा दे सीकर के युवक से हथियाई थार जीप, फिर नाबालिक किशोरियों को छेड़ा

जयपुर में एक बदमाश ने जीप बेचने का झांसा देकर सीकर के युवक से थार जीप हड़प ली. इसके बाद उसी जीप से नाबालिग किशोरियों को छेड़ा. नाबालिग किशोरियों ने जब उनका विरोध किया तो उनकी गाड़ी को टक्कर मार फरार हो गए.

Jaipur Crime News
Jaipur Crime News
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 10:38 AM IST

जयपुर. राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में एक शातिर बदमाश ने कार बाजार में सीकर के एक युवक की जीप बेचने का झांसा दे पहले थार जीप हड़पी और फिर उसी जीप को लेकर इलाके में घूम नाबालिग किशोरियों के साथ छेड़छाड़ करने लगा. जब किशोरियों ने बदमाश का विरोध किया तो उसने किशोरियों की गाड़ी को टक्कर मारी. इसी दौरान एक अन्य गाड़ी को टक्कर मारने के बाद शातिर बदमाश जीप लेकर फरार हो गया. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर चित्रकूट थाने में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

जिसमें पहला मुकदमा सीकर निवासी विनय सिंह ने दर्ज करवाया है. जिसकी थार जीप कार बाजार में बेचने का झांसा दे बदमाश संदीप चौधरी ने उसे झूठा आश्वासन देकर 4 जून को बतोर साई पेटे 13 हजार रुपए थमाए और 5 जून को अजमेर की पार्टी को जीप बेचने की बात कही. 5 जून को जब विनय सिंह कार बाजार पहुंचा तो उसे वहां पर उसकी जीप नजर नहीं आई और ना ही उसे संदीप चौधरी वहां पर मिला. जब उसने संदीप चौधरी से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया. आसपास मालूम करने पर पता चला कि संदीप सुबह ही विनय सिंह की जीप लेकर कार बाजार से फरार हो गया है. उसके बाद विनय सिंह ने चित्रकूट थाने पहुंच बदमाश संदीप चौधरी के खिलाफ धोखा देकर जीप चुरा कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें- Jaipur Crime News: अवैध बूस्टर पकड़ने गई जलदाय विभाग की टीम पर हमला, कर्मचारियों को किया लहूलुहान

चुराई गई जीप से इलाके में घूम कर नाबालिग किशोरियों से छेड़छाड़- चित्रकूट थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई ने बताया कि संदीप चौधरी 5 जून की रात कार बाजार से चुराई गई जीप लेकर चित्रकूट स्टेडियम के पास स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचा जहां रेस्टोरेंट्स से खाना पैक करवाने आई दो नाबालिग किशोरियों कार में बैठी हुई थी. संदीप ने किशोरियों के कार के बिल्कुल पास में जाकर जीप रोकी और अश्लील कमेंट पास करने लगा. इस पर जब किशोरियों ने संदीप की हरकतों का विरोध किया तो उसने किशोरियों के साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी और गाली गलौज करते हुए एक किशोरी का गला तक पकड़ लिया. यह देखकर जब रेस्टोरेंट के बाहर मौजूद लोग बीच-बचाव करने आए तो संदीप जीप में बैठकर वहां से चला गया. इसके बाद किशोरियों ने फोन कर अपने कुछ साथियों को रेस्टोरेंट के बाहर बुलाया.

इसी दौरान संदीप फिर से जीप लेकर किशोरियों के कार के पास आकर रुका. इस पर किशोरियों के साथियों ने जब संदीप की जीप के आगे अपनी कार लगाकर उसे रोकने और पकड़ने की कोशिश की तो संदीप रिवर्स में जीप भगाकर गलियों में ओझल हो गया. इसके ठीक 1 मिनट बाद संदीप दूसरी गली में से तेजी से जीप लेकर बाहर निकला और किशोरियों की कार को पीछे से जोरदार टक्कर मारी और इसी दौरान किशोरियों की गाड़ी के आगे खड़ी एक अन्य गाड़ी को टक्कर मारते हुए तेजी से जीप को लहराते हुए मौके से भाग निकला. उसके बाद किशोरियों ने अपने साथियों के साथ चित्रकूट थाने पहुंच संदीप चौधरी के खिलाफ धमकी देने, छेड़छाड़ करने और अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज करवाया.

पुलिस ने पॉक्सो एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है. वहीं, बदमाश संदीप चौधरी किशोरियों की कार के अलावा जिस अन्य युवक की कार को टक्कर मार कर भागा उसने भी चित्रकूट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. घटनाक्रम को लेकर तन्मय प्रताप सिंह ने संदीप चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस तीनों ही मुकदमों में शातिर बदमाश संदीप चौधरी की तलाश में जुट गई है. बदमाश की आखिरी लोकेशन पुलिस को दिल्ली प्राप्त हुई है, जिस पर पुलिस की एक टीम दिल्ली भी भेजी गई है. आरोपी के खिलाफ तकरीबन 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. जिसमें जानलेवा हमला करने, मारपीट करने, छेड़छाड़ करने, पॉक्सो एक्ट आदि के प्रकरण शामिल हैं.

जयपुर. राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में एक शातिर बदमाश ने कार बाजार में सीकर के एक युवक की जीप बेचने का झांसा दे पहले थार जीप हड़पी और फिर उसी जीप को लेकर इलाके में घूम नाबालिग किशोरियों के साथ छेड़छाड़ करने लगा. जब किशोरियों ने बदमाश का विरोध किया तो उसने किशोरियों की गाड़ी को टक्कर मारी. इसी दौरान एक अन्य गाड़ी को टक्कर मारने के बाद शातिर बदमाश जीप लेकर फरार हो गया. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर चित्रकूट थाने में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

जिसमें पहला मुकदमा सीकर निवासी विनय सिंह ने दर्ज करवाया है. जिसकी थार जीप कार बाजार में बेचने का झांसा दे बदमाश संदीप चौधरी ने उसे झूठा आश्वासन देकर 4 जून को बतोर साई पेटे 13 हजार रुपए थमाए और 5 जून को अजमेर की पार्टी को जीप बेचने की बात कही. 5 जून को जब विनय सिंह कार बाजार पहुंचा तो उसे वहां पर उसकी जीप नजर नहीं आई और ना ही उसे संदीप चौधरी वहां पर मिला. जब उसने संदीप चौधरी से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया. आसपास मालूम करने पर पता चला कि संदीप सुबह ही विनय सिंह की जीप लेकर कार बाजार से फरार हो गया है. उसके बाद विनय सिंह ने चित्रकूट थाने पहुंच बदमाश संदीप चौधरी के खिलाफ धोखा देकर जीप चुरा कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें- Jaipur Crime News: अवैध बूस्टर पकड़ने गई जलदाय विभाग की टीम पर हमला, कर्मचारियों को किया लहूलुहान

चुराई गई जीप से इलाके में घूम कर नाबालिग किशोरियों से छेड़छाड़- चित्रकूट थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई ने बताया कि संदीप चौधरी 5 जून की रात कार बाजार से चुराई गई जीप लेकर चित्रकूट स्टेडियम के पास स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचा जहां रेस्टोरेंट्स से खाना पैक करवाने आई दो नाबालिग किशोरियों कार में बैठी हुई थी. संदीप ने किशोरियों के कार के बिल्कुल पास में जाकर जीप रोकी और अश्लील कमेंट पास करने लगा. इस पर जब किशोरियों ने संदीप की हरकतों का विरोध किया तो उसने किशोरियों के साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी और गाली गलौज करते हुए एक किशोरी का गला तक पकड़ लिया. यह देखकर जब रेस्टोरेंट के बाहर मौजूद लोग बीच-बचाव करने आए तो संदीप जीप में बैठकर वहां से चला गया. इसके बाद किशोरियों ने फोन कर अपने कुछ साथियों को रेस्टोरेंट के बाहर बुलाया.

इसी दौरान संदीप फिर से जीप लेकर किशोरियों के कार के पास आकर रुका. इस पर किशोरियों के साथियों ने जब संदीप की जीप के आगे अपनी कार लगाकर उसे रोकने और पकड़ने की कोशिश की तो संदीप रिवर्स में जीप भगाकर गलियों में ओझल हो गया. इसके ठीक 1 मिनट बाद संदीप दूसरी गली में से तेजी से जीप लेकर बाहर निकला और किशोरियों की कार को पीछे से जोरदार टक्कर मारी और इसी दौरान किशोरियों की गाड़ी के आगे खड़ी एक अन्य गाड़ी को टक्कर मारते हुए तेजी से जीप को लहराते हुए मौके से भाग निकला. उसके बाद किशोरियों ने अपने साथियों के साथ चित्रकूट थाने पहुंच संदीप चौधरी के खिलाफ धमकी देने, छेड़छाड़ करने और अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज करवाया.

पुलिस ने पॉक्सो एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है. वहीं, बदमाश संदीप चौधरी किशोरियों की कार के अलावा जिस अन्य युवक की कार को टक्कर मार कर भागा उसने भी चित्रकूट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. घटनाक्रम को लेकर तन्मय प्रताप सिंह ने संदीप चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस तीनों ही मुकदमों में शातिर बदमाश संदीप चौधरी की तलाश में जुट गई है. बदमाश की आखिरी लोकेशन पुलिस को दिल्ली प्राप्त हुई है, जिस पर पुलिस की एक टीम दिल्ली भी भेजी गई है. आरोपी के खिलाफ तकरीबन 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. जिसमें जानलेवा हमला करने, मारपीट करने, छेड़छाड़ करने, पॉक्सो एक्ट आदि के प्रकरण शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.