ETV Bharat / city

कोरबा:क्वॉरेंटाइन सेंटर में भूत-प्रेत और अंधविश्वास के बहाने युवक को यूरिन पिलाने का आरोप - Case for forcibly drinking urine

प्रदेश में आए दिन क्वॉरेंटाइन सेंटरों से बदइंतजामी की खबरें आती हैं. कोरबा के पठियापाली के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भूत-प्रेत और अंधविश्वास का डर दिखाकर एक युवक के साथ बदसलूकी की गई और युवक को जबरन यूरिन पिलाया गया.

यूरिन पिलाने का मामला  कोरोना जांच में देरी  क्वॉरेंटाइन सेंटरों से बदइंतजामी  पठियापाली के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भूत  अंधविश्वास के शिकार लोग  कोरबा में भूत प्रेत का डर दिखाकर पिलाई यूरिन  Youth misbehaved at Korba's Quarantine Center  Case for forcibly drinking urine  जबरन यूरिन पिलाने का मामला
क्वॉरेंटाइन सेंटर में भूत-प्रेत और अंधविश्वास के बहाने युवक को यूरिन पिलाने का आरोप
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 3:51 AM IST

कोरबा: पठियापाली के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल यहां ठहरे लोगों को भूत-प्रेत-आत्माएं नजर आ रही हैं. सेंटर में ठहरे लोगों ने इस अंधविश्वास के चक्कर में अपने ही एक साथी को यूरिन पिला दिया. बता दें लोगों ने ये बात खुद बताई है. जानकारी के अनुसार यहां ठहरे लगों में से कुछ लोग उटपटांग हरकत कर रहे थे. ऐसे में अन्य लोगों ने उनमें भूत का साया समझकर उसे भगाने के लिए यूरिन पिला दिया.

कोरबा के पठियापाली की है घटना

जानकारी के अनुसार मजदूरों ने यह बात कबूल की है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में उन्हें कथित भूत और आत्मा नजर आती है. बता दें पठियापाली के स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. भूत और आत्मा का डर लोगों में इस कदर समा गया था कि यहां एक युवक पर चढ़े भूत को उतारने के लिए लोगों ने उसे यूरिन पिला दिया. यहां लोगों के अंदर अंधविश्वास घर कर गया है. साथ ही यहां ठहरे लोग भूत-प्रेत के डर से रात जाग कर बिता रहे हैं.

पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार के साथ ठगी करने वाला राजस्थान से गिरफ्तार

जांच रिपोर्ट में हो रही देरी

बता दें यहां ठहरे लोगों के कोरोना जांच के रिपोर्ट नहीं आई है. लगभग सभी लोगों के सैंपल भेजे गए हैं. यहां ठहरे कुछ लोगों को 14 दिन पूरे हो चुके हैं. फिर भी वे घर नहीं जा पा रहे हैं. लोग अवसाद के शिकार हो रहे हैं. संक्रमण का डर भी घर कर गया है. इसके पहले प्रदेश में ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें रिपोर्ट आने तक लोग घर पहुंच गए और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सरपंच श्यामलाल कंवर ने बताया कि अब तक पठियापाली से 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिनमे से एक व्यक्ति ही प्रवासी मजदूर है. उनका कहना है कि गांव में संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. इसके बावजूद ग्रामीण नियमों की अनदेखी कर मनमानी करते हुए अन्य गांव मे आना जाना कर रहे हैं. पंचायत स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नही हैं . उन्होंने बताया कि मजदूर प्रेत-आत्मा की बात कहते हुए सेंटर बदलने की भी मांग कर रहे हैं.

कोरबा: पठियापाली के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल यहां ठहरे लोगों को भूत-प्रेत-आत्माएं नजर आ रही हैं. सेंटर में ठहरे लोगों ने इस अंधविश्वास के चक्कर में अपने ही एक साथी को यूरिन पिला दिया. बता दें लोगों ने ये बात खुद बताई है. जानकारी के अनुसार यहां ठहरे लगों में से कुछ लोग उटपटांग हरकत कर रहे थे. ऐसे में अन्य लोगों ने उनमें भूत का साया समझकर उसे भगाने के लिए यूरिन पिला दिया.

कोरबा के पठियापाली की है घटना

जानकारी के अनुसार मजदूरों ने यह बात कबूल की है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में उन्हें कथित भूत और आत्मा नजर आती है. बता दें पठियापाली के स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. भूत और आत्मा का डर लोगों में इस कदर समा गया था कि यहां एक युवक पर चढ़े भूत को उतारने के लिए लोगों ने उसे यूरिन पिला दिया. यहां लोगों के अंदर अंधविश्वास घर कर गया है. साथ ही यहां ठहरे लोग भूत-प्रेत के डर से रात जाग कर बिता रहे हैं.

पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार के साथ ठगी करने वाला राजस्थान से गिरफ्तार

जांच रिपोर्ट में हो रही देरी

बता दें यहां ठहरे लोगों के कोरोना जांच के रिपोर्ट नहीं आई है. लगभग सभी लोगों के सैंपल भेजे गए हैं. यहां ठहरे कुछ लोगों को 14 दिन पूरे हो चुके हैं. फिर भी वे घर नहीं जा पा रहे हैं. लोग अवसाद के शिकार हो रहे हैं. संक्रमण का डर भी घर कर गया है. इसके पहले प्रदेश में ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें रिपोर्ट आने तक लोग घर पहुंच गए और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सरपंच श्यामलाल कंवर ने बताया कि अब तक पठियापाली से 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिनमे से एक व्यक्ति ही प्रवासी मजदूर है. उनका कहना है कि गांव में संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. इसके बावजूद ग्रामीण नियमों की अनदेखी कर मनमानी करते हुए अन्य गांव मे आना जाना कर रहे हैं. पंचायत स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नही हैं . उन्होंने बताया कि मजदूर प्रेत-आत्मा की बात कहते हुए सेंटर बदलने की भी मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.