जयपुर. पिंकसिटी प्रेस क्लब में चर्चा के दौरान मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि नीरज के पवन को किसी कानून के तहत ही छूट मिली होगी. इसीलिए तो भ्रष्टाचार के आरोप में वे जेल जाकर वापस छूटकर बाहर आए. फिर उसी सरकार ने उन्हें रजिस्ट्रार के पद पर लगाया और हमारी सरकार आने के बाद हमने उनको डिस्टर्ब नहीं किया.
बुधवार को मीडिया से बात करते हुए मंत्री आंजना ने कहा कि पहले जो हो गया उसकी बात तो मैं नहीं करता. लेकिन अब मेरी निगाह भी तेज है और वे खुद भी सावधानी से कदम रख रहे हैं. इसलिए आगे से ऐसा कोई मामला सामने नहीं आएगा.
पढ़ें : सतीश पूनिया को भी गुजरना होगा संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया से, तभी बनेंगे 'निर्वाचित' प्रदेश अध्यक्ष
आपको बता दें कि एनआरएचएम घोटाले के मामले में नीरज के पवन को 30 मई 2016 को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के 8 महीने बाद जनवरी 2017 में आईएएस नीरज के पवन को जमानत मिल गई थी. नीरज के पवन फिलहाल सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार हैं.