ETV Bharat / city

राजस्थान में हालात के आधार पर लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लेगी सरकार : चिकित्सा मंत्री

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया है कि सीएम अशोक गहलोत ने हर सेक्टर के लोगों से लॉकडाउन को लेकर चर्चा की है और सरकार प्रदेश में कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए ही लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लेगी. वहीं, प्रदेश के हालातों को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं.

लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय, Rajasthan News
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर दी प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 8:26 AM IST

Updated : Apr 12, 2020, 5:08 PM IST

जयपुर. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही प्रदेश के अलग-अलग सेक्टर से जुड़े लोगों से चर्चा की है. सभी सेक्टर से जुड़े लोगों ने फिलहाल लॉकडाउन बढ़ाने की बात कही है. लेकिन, प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय कोविड-19 के हालातों को देखते हुए किया जाएगा. सीएम अशोक गहलोत ने भी कहा है कि देश हित में जो निर्णय अन्य राज्य और केंद्र सरकार लेगी, उसी के आधार पर लॉकडाउन बढ़ाने या हटाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर दी प्रतिक्रिया

प्रदेश के हालातों को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन, चिकित्सा विभाग की ओर से स्क्रीनिंग का काम लगातार जारी है और राजस्थान देश का दूसरा ऐसा राज्य है, जहां सबसे अधिक स्क्रीनिंग अभी तक चिकित्सा विभाग की ओर से की गई है. मंत्री ने ये भी कहा कि जितनी अधिक स्क्रीनिंग की जाएगी, उतने ही मामले निकलकर सामने आएंगे और समय रहते इस बीमारी पर काबू पाया जा सकेगा.

पढ़ें: भीलवाड़ा: 9 और Corona संक्रमित ठीक होकर घर लौटे, कलेक्टर ने गुलाब देकर किया विदा

चिकित्सा मंत्री ने दावा किया कि सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में 50 ऐसे अस्पताल तैयार किए गए हैं, जहां सिर्फ कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, चिकित्सा विभाग ने 112 पॉजिटिव मरीजों को अभी तक निगेटिव किया है, जिसमें 58 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. इसके अलावा मौजूदा समय में 2 हजार से अधिक टेस्ट विभाग द्वारा किए जा सकते हैं और फिलहाल 1500 लोगों की टेस्टिंग का काम चिकित्सा विभाग की ओर से किया जा रहा है.

जयपुर. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही प्रदेश के अलग-अलग सेक्टर से जुड़े लोगों से चर्चा की है. सभी सेक्टर से जुड़े लोगों ने फिलहाल लॉकडाउन बढ़ाने की बात कही है. लेकिन, प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय कोविड-19 के हालातों को देखते हुए किया जाएगा. सीएम अशोक गहलोत ने भी कहा है कि देश हित में जो निर्णय अन्य राज्य और केंद्र सरकार लेगी, उसी के आधार पर लॉकडाउन बढ़ाने या हटाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर दी प्रतिक्रिया

प्रदेश के हालातों को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन, चिकित्सा विभाग की ओर से स्क्रीनिंग का काम लगातार जारी है और राजस्थान देश का दूसरा ऐसा राज्य है, जहां सबसे अधिक स्क्रीनिंग अभी तक चिकित्सा विभाग की ओर से की गई है. मंत्री ने ये भी कहा कि जितनी अधिक स्क्रीनिंग की जाएगी, उतने ही मामले निकलकर सामने आएंगे और समय रहते इस बीमारी पर काबू पाया जा सकेगा.

पढ़ें: भीलवाड़ा: 9 और Corona संक्रमित ठीक होकर घर लौटे, कलेक्टर ने गुलाब देकर किया विदा

चिकित्सा मंत्री ने दावा किया कि सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में 50 ऐसे अस्पताल तैयार किए गए हैं, जहां सिर्फ कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, चिकित्सा विभाग ने 112 पॉजिटिव मरीजों को अभी तक निगेटिव किया है, जिसमें 58 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. इसके अलावा मौजूदा समय में 2 हजार से अधिक टेस्ट विभाग द्वारा किए जा सकते हैं और फिलहाल 1500 लोगों की टेस्टिंग का काम चिकित्सा विभाग की ओर से किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 12, 2020, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.