जयपुर. राजस्थान के धरियावद और वल्लभनगर में मिली जीत के बाद रघु शर्मा ने फिर भाजपा नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बेदम होती जा रही है. बाजपा के पास दोयम दर्जे का नेतृत्व है. वहीं उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जीत एक सिक्के के दो पहलू है लेकिन उपचुनाव में सरकारी तंत्र का बेजा इस्तेमाल हुआ है.
एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि इन उपचुनाव को बीजेपी सेमीफाइनल बता रही थी. लेकिन धरियावद और वल्लभनगर की जनता ने यह बता दिया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बेहतर तरीके से काम कर रही है. उसी के चलते कांग्रेस को दोनों सीटों पर जीत हासिल हुई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जिक्र करते हुए मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस तरह से प्रदेश की आम जनता के लिए काम किया है. उसे देखते हुए हमें उपचुनाव में जीत हासिल हुई है.
कोविड-19 संक्रमण काल का जिक्र करते हुए मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोविड-19 संक्रमण के दौरान प्रदेश की जनता को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया. अब जिस तरह से वैक्सीनेशन कार्यक्रम में राजस्थान नए आयाम लिख रहा है उसी का असर है कि हर बार जनता हमें चुन रही है.
बीजेपी को लेकर एक बार फिर रघु शर्मा ने कहा कि बीजेपी के नेता हवाई बातें करते हैं. लेकिन धरातल पर काम कांग्रेस पार्टी की ओर से ही किया जा रहा है. हमारी ओर से आम जनता के लिए किए गए कार्यों का परिणाम है जो हमें उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत मिली है.
उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का बयान
राजस्थान में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार पर बोले उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ कहा- जीत एक सिक्के के दो पहलू लेकिन उपचुनाव में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग हुआ है. धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा इससे प्रदेश भाजपा नेता मायूस तो हैं लेकिन उपचुनाव में मिले जनादेश को स्वीकार भी कर रहे हैं. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मौजूदा परिणाम के बाद भाजपा हार के कारणों की समीक्षा करेगी.
राजेंद्र राठौड़ ने मंगलवार देर रात एक बयान जारी कर कहा कि चुनाव में हार और जीत सिक्के के दो पहलू होते हैं. भाजपा मौजूदा चुनाव परिणाम की समीक्षा करेगी और जहां सुधार की आवश्यकता होगी उसे भी करेगी. वल्लभनगर और धरियावद दोनों ही जगह प्रदेश सरकार ने सरकारी तंत्र का बेजा इस्तेमाल किया और प्रशासन के दम पर मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए मजबूर करने का कुकृत्य भी किया है.
राठौड़ ने कहा धरियावद में भारतीय जनता पार्टी हारी जरूर है लेकिन इसके बावजूद ग्रामीण मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में जितना मतदान किया है. वो स्वीकार्य है भाजपा धरियावद में जन सेवा के कार्यों और जनता की समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी.