जयपुर. मणिपुर में असम राइफल के काफिले पर हुए हमले में शहीद राजेंद्र मीणा का पार्थिव शरीर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर सैनिक कल्याण विभाग मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जयपुर आर्मी स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर बिष्ट और दौसा सांसद जसकौर मीणा ने शहीद को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सभी ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन रखा. काफिले को रिसीव करने के लिए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. शहीद का पार्थिव शरीर जयपुर से सड़क मार्ग से उसके पैतृक गांव दिलावरपुरा के लिए रवाना हो गया है.
सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि आतंकवादी कायरता दिखा रहे हैं. उसका मुंहतोड़ जवाब हमारी देश की सेना देती है. राजेंद्र मीणा आज हमारे बीच नहीं रहे. राजस्थान का सपूत देश की सेवा के लिए शहीद हो गया. लेकिन देश को एक संदेश दे गया कि मैं रहूं या नहीं रहूं, मेरा देश रहना चाहिए.
पढ़ें. Manipur attack: CM गहलोत और सचिन पायलट ने हमले की निंदा की... शहीदों को किया नमन
खाचरियावास ने कहा कि आतंकवाद के खात्मे में हमारे देश की फौज की बड़ी भूमिका है. पूरा देश फौज के साथ खड़ा है. सेना का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं नहीं जाता है. यह एक बलिदान ही है जहां भारत एक ताकत बनकर पूरी दुनिया के सामने खड़ा है. भारत का वीर सपूत जब राजस्थान से निकलता है. एक ही संकल्प लेकर जाता है कि भारत मेरी मां है. मां के सम्मान के लिए और मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए मेरा सब कुछ न्योछावर कर दूंगा. लेकिन पीठ नहीं दिखाऊंगा. उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी की हिम्मत नहीं है कि जो भारत की तरफ आंख उठाकर देख ले. सिर्फ 28 वर्ष की उम्र में राजेंद्र मीणा हमारे बीच में नहीं रहे. इस घटना से पूरा देश हिल गया है.