जयपुर. भाजपा के वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल के लेटर बम का मामला भले ही भाजपा प्रदेश प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद थम गया हो, लेकिन सत्तारूढ़ दल के नेता अपने बयानों के जरिए इसे लगातार जिंदा रख रहे हैं. अब परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि कैलाश मेघवाल ने जो सवाल उठाए हैं वो सही है. खाचरियावास ने यह भी कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार राम राज्य के रास्ते पर चल रही है, जबकि भाजपा खुद को ही भगवान राम से बड़ा मानने लगी है.
पढ़ें- राज्यपाल मिश्र ने लौटाया राजस्थान अधिवक्ता कल्याण निधि (संशोधन) विधेयक 2020, जानिए क्यों...
राजस्थान विधानसभा परिसर के बाहर गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान खाचरियावास ने यह बात कही. खाचरियावास ने कहा कि जो भाजपा भगवान राम और महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों का सम्मान नहीं कर सकती, वह विपक्ष की भूमिका भी क्या निभाएगी. परिवहन मंत्री के अनुसार भाजपा पूरी तरह बिखर चुकी है जबकि राजस्थान की गहलोत सरकार जनता के जनकल्याण के रास्ते पर चल रही है जो रामराज्य का रास्ता है.
मोदी सरकार भी जनता को सौंपे अपना रिपोर्ट कार्ड
प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने अपने कामकाज का ब्यौरा जनता के सामने रखा और यह भी कहा कि हमने जो वादे किए थे उसमें से 64 फीसदी वादे पूरे कर दिए हैं. हमने अपना रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने रखा है, लेकिन बीजेपी के नेता केवल आरोप लगाते हैं. जबकि होना तो यह चाहिए कि प्रदेश भाजपा के नेता केंद्र सरकार और मोदी सरकार से कहे कि अब वह भी अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखें और बताएं कि उन्होंने जनता के लिए क्या किया.
पंचायत चुनाव में भाजपा से ज्यादा कांग्रेस का रहा वोट परसेंट
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने हाल ही में 6 जिलों में हुए पंचायती राज चुनाव के परिणामों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता तोड़फोड़ से की गई जीत पर भी हाथ ऊंचा कर करके अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे, लेकिन इन चुनावों में भाजपा की तुलना में कांग्रेस का वोट फीसदी काफी ज्यादा रहा. इसीलिए किसी भी प्रकार गलतफहमी भाजपा न पाले.