जयपुर. देश-दुनिया में होली का पर्व पड़ी उमंग और उत्साह से मनाया जाता है. लेकिन इस बार रंग, गुलाल और अबीर से जिस तरीके से लोग रंगे हुए दिखाई देते थे, इस बार उसका असर कुछ कम दिखाई दे रहा है. कम से कम राजनीतिक लोगों ने तो सीधे तौर पर यह फैसला कर लिया है कि वह इस बार भीड़ में शामिल होकर और जिस तरह हर बार रंग और गुलाल के साथ जमकर होली खेलते हैं, वह नहीं करेंगे. इसके पीछे कारण है देश-दुनिया में फैला कोरोना वायरस, जो भीड़ में किसी को भी संक्रमित कर सकता है.
पढ़ें: कोरोना संदिग्धों की स्क्रीनिंग, चिकित्सकों दी गई विशेष ट्रेनिंग
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि होली का त्योहार हर किसी के लिए खुशियां लेकर आता है. यह हम सभी लोगों के लिए स्पेशल त्योहार है. लेकिन जिस तरीके से पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है. ऐसे में होली मनाने के लिए भीड़ में जाएं और और एतिहाद बरतते हुए हाथ भी ना मिलाए और ना ही किसी को रंग लगाए.
पढ़ें: कोरोना के आगे फीका पड़ा होली का पर्व, चिकित्सकों की सलाह 'पानी के होली से बचें'
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि वो भी इस बार होली का पर्व नहीं मनाएंगे, ना खुद रंग का इस्तेमाल करेंगे ना भीड़ को अपने घर पर इस्तेमाल करने देंगे. उन्होंने आम लोगों से अपील भी की है, इस बार संकल्प ले कोरोना वायरस के चलते इस बार होली मनाने से दूर रहे. ना केवल प्रताप सिंह खाचरियावास बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत प्रदेश के ज्यादातर नेताओं ने इस बार होली से दूरी बना ली है.