जयपुर. प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भी सोमवार को कोविड वैक्सीन लगवाई. कैबिनेट मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित राज्य की प्रथम क्वालिटी सर्टिफाइड शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना का टीका लगवाया. जहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंचे लोगों का भी हौसला बढ़ाया.
मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास सवाईमान सिंह अस्पताल की बजाए सीएचसी में वैक्सीन लगवाने पहुंचे. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सिनेशन हमारी सुरक्षा के लिए है और कोरोना से बचाव के लिए है. इसलिए वो विधायक बाद में हैं. उससे पहले इस क्षेत्र का आम नागरिक हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए देवी नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उन्होंने कोरोना का टीका लगवाया.
यह भी पढ़ें. सदन में बोले राजेंद्र राठौड़, कहा- राम तेरी गंगा मैली हो गई, भ्रष्टाचारियों के पाप धोते-धोते
वहीं वैक्सीन को लेकर हो रही राजनीतिक बयानबाजी को लेकर मंत्री ने कहा कि इसमें कोई राजनैतिक सोच नहीं है. वैक्सीन भारत की है और हम सब की है, जो पूरी दुनिया में लग रही है. अब वक्त आ गया है कि कोरोना को हराना है. हालांकि, राजस्थान में अभी कोरोना काबू में है लेकिन फिर भी मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें. उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन को लेकर चल रही अफवाओं पर ध्यान ना दें और अपने नजदीकी वैक्सिनेशन सेंटर पर जाकर टीका जरूर लगवाएं.