विराटनगर (जयपुर ). क्षेत्र के पंचायत समिति पावटा में बुधवार को राजस्थान के राज्यमंत्री राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक में विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर, एडीएम सतवीर यादव, उपखंड अधिकारी नानूराम सैनी, विकास अधिकारी भागीरथमल मीणा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे.
कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों को लेकर चर्चा हुई, जिसमें सभी पंचायतों में सोडियम हाइपोक्लोराइट के स्प्रे और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्देशित गाइडलाइन का समुचित पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग पर बात की गई.
राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने सभी अधिकारियों को लॉकडाउन संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का उचित पालन करते हुए आमजन की बेहतरी के लिए कार्य करने की बात कही. साथ ही उन्होंने सभी प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करना, क्षेत्र में स्क्रीनिंग एवं आइसोलेशन संबंधित प्रक्रिया में तेजी और भामाशाहों की ओर से संकट की घड़ी में आमजन को दिए जा रहे सहयोग को लेकर बात की.
पढ़ें- पुलिस कर्मचारी ने ही प्रशासन से छिपाकर विदेशी युवती को दी पनाह
वहीं राहत सामग्री से भरे ट्रकों को क्षेत्र में जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ आमजन की मदद करने वाले भामाशाहों को धन्यवाद दिया. वहीं विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर ने सभी सरपंचों का आह्वान करते हुए सभी को मानवता के लिए साथ में लेकर इस संकट की घड़ी में दीन दुखी और गरीबों की मदद करने की बात कही.