जयपुर. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी रविवार एक दिवसीय दौरे पर जयपुर रहे, वह एमएनआईटी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में रेल राज्यमंत्री सुबह दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने शहर के एक किसी भी रेलवे स्टेशन का दौरा करने की इच्छा जताई, उसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने जयपुर रेलवे स्टेशन को दिखाने की बात कही, जिसके बाद शाम 5:00 बजे राज्यमंत्री जयपुर रेलवे स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे.
केंद्रीय राज्य मंत्री ने जयपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के बाद जयपुर रेलवे स्टेशन को 10 में से 10 अंक देते हुए खुशी जाहिर की है. साथ ही कहा कि जयपुर रेलवे स्टेशन एक वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन है. रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था से रेल राज्यमंत्री संतुष्ट नजर आए.
पढ़ेंः एमएनआईटी का दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने कहा- राष्ट्रहित में प्रतिभा का ना हो पलायन
वहीं इस निरीक्षण के दौरान यात्री से भी खुद रेल राज्यमंत्री ने बात कर जाना कि स्टेशन पर व्यवस्थाओं पर क्या राय है, उस पर रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने कहा कि जयपुर स्टेशन पर अन्य स्टेशनों की तुलना में काफी सुविधा है. साथ ही एक यात्री ने यह तक कह डाला कि हमारे उधर भी इस तरह की रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं उपलब्ध कराएं और ट्रेनों की सुविधाएं कराएं, जिससे यात्रियों को आवागमन पर कोई असुविधा नहीं हो सके.
महिला यात्री ने रेल राज्य मंत्री से कहा कि कभी असम राज्य के रेलवे स्टेशनों का दौरा भी करें, ताकि वहां पर भी यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं मिल सके. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने निजीकरण पर बोलते हुए कहा कि, देश में रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को डराने की आवश्यकता नहीं है, देश के प्रधानमंत्री मोदी की सोच है कि देश में रेल निजीकरण सिर्फ देश की आम जनता और यात्रियों को सुविधा देने के लिए किया जा रहा है, क्योंकि इससे लोगों को रोजगार के साधन बढ़ेंगे.
पढ़ेंः प्रदेश में हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद लीवर ट्रांसप्लांट की भी तैयारी : चिकित्सा मंत्री
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने कही कि ट्रेन में इन्वेस्ट करने वाले आएंगे तो 50 लाख करोड़ का इन्वेस्ट होगा, निजी करण ट्रेन होने से रेलवे को आमदनी मिलेगी, यात्री को सुविधा मिलेगी तो रेलवे की आय में फायदा भी होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जब रेलवे का ट्रैक भी रहता है, तो प्राइवेट टेल चलाएं तो उसमें कोई बुरी बात नहीं है. वहीं रेल राज्य मंत्री ने सीएए को लेकर कहा की इसको देश की जनता ने समझा ही नहीं, क्योंकि देशवासियों को इससे कोई खतरा नहीं है. यह उन लोगों के लिए है जो शरणार्थी अवैध रूप से देश में प्रवेश कर आए हैं, लेकिन विपक्षी पार्टी बिना वजह ही लोगों को भ्रमित कर विरोध प्रदर्शन कर रही है.
रेल राज्य मंत्री के दौरे को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने जयपुर रेलवे स्टेशन को खासतौर से चमकाया, क्योंकि स्वच्छता रेटिंग में देशभर में नंबर वन आने से कहीं कोई रेल राज्य मंत्री को कमी नजर नहीं आ जाए. इसके लिए स्टेशन पर जगह-जगह रूम स्प्रे भी छोड़ा गया.
पढ़ेंः रेलवे के निजीकरण से किसी को कोई नुकसान नहीं : रेल राज्य मंत्री
इस दौरान रेलवे स्टेशन पर आने वाला हर यात्री यही कह रहा था, यदि इसी तरह से रोजाना रेलवे स्टेशन खुशबू से महके तो आने वाला हर यात्री सुकून महसूस करेगा. राज्य मंत्री ने जयपुर रेलवे स्टेशन के दौरा करने के बाद व्यवस्थाओं को लेकर रेलवे अधिकारियों की तारीफ की, कहा कि रेलवे स्टेशन बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन रहने से कुछ समस्या रहती है, उनको भी दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं.