जयपुर. केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट जयपुर दौरे पर हैं. सोमवार (Ajay Bhatt in Jaipur ) देर शाम को केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जयपुर के एक निजी होटल में पर्यटन सेक्टर से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में पर्यटन को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई. रात तक चली बैठक में होटल व्यवसाई, ट्रैवल एजेंट, टूर ऑपरेटर, गाइड समेत पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग मौजूद रहे. मंत्री ने पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की समस्याएं सुनीं. स्टेकहोल्डर्स और पर्यटन व्यवसायियों ने कई सुझाव भी रखे. इस मौके पर राजस्थान पर्यटन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
बैठक में स्टेकहोल्डर्स और पर्यटन व्यवसायियों ने कहा कि कोरोना के बाद पर्यटन व्यवसाय की हालत पूरी तरह से उभरी नहीं है. केंद्र सरकार पर्यटन व्यवसायियों को सहायता प्रदान करें. केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. इनमें स्वदेश दर्शन के तहत चल रहे प्रोजेक्ट और उनके सामने आने वाली चुनौतियों को भी देखना जरूरी है. पर्यटन मंत्री ने कहा कि पर्यटन व्यवसाय को आगे बढ़ाने में केंद्र सरकार पूरी तरह से सजग है.
पढ़ें. राजस्थान आएंगे रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, बहादुर कैडेट्स को करेंगे सम्मानित
लौट रहा पर्यटन व्यवसाय: पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बताया कि आज जयपुर में पर्यटन व्यवसाय (Tourism in Rajasthan) से जुड़े लोगों के साथ बैठक की गई है. पर्यटन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान काफी सुझाव और समस्याएं सामने आई हैं. राजस्थान हमारी वीर भूमि है. राजस्थान का पर्यटन पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इंटरनेशनल लेवल पर राजस्थान के पर्यटक स्थलों का जिक्र है. कोरोना काल में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की स्थिति काफी खराब रही. धीरे-धीरे पर्यटन व्यवसाय पटरी पर लौट रहा है.
5 लाख पर्यटकों को वीजा फ्री: उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 'देखो अपना देश' कार्यक्रम (Tourist Places in Rajasthan) चलाया जा रहा है. धीरे-धीरे पर्यटन को ऊपर लाया जा रहा है. नई पीढ़ी को धीरे-धीरे अपने राज्य के बारे में जानकारियां हो रही हैं. केंद्र सरकार ने पहले आने वाले 5 लाख पर्यटकों को वीजा फ्री कर दिया है. साथ ही अन्य कई सुविधाएं दी गई हैं. करीब 157 देशों में हमारी फ्लाइटें आने जाने लग गई हैं. अब पर्यटन से बहुत सारी आशाएं बढ़ गई हैं. कोरोना काल के दौरान पर्यटन, हेल्थ, एग्रीकल्चर समेत अन्य क्षेत्रों में कई देश पीछे रह गए. लेकिन हमारे देश में हर क्षेत्र के मैनेजमेंट अच्छा रहा है.
पढ़ें. कोटा में बोले रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कहा- INS विक्रांत ने कई देशों को हिला दिया है
नॉर्थ ईस्ट में बढ़ा पर्यटन : राज्यमंत्री ने बताया कि वाटर टूरिज्म, बॉर्डर टूरिज्म समेत सभी तरह के (Border Tourism in Rajasthan) टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है. हिमालयाज की तरफ भी कुछ पॉइंट छांट रहे हैं. राजस्थान में हमारे जितने सर्किल हैं और जितनी बाउंड्रीज हैं, उन पर आना-जाना प्रारंभ कर दिया गया है. नॉर्थ-ईस्ट में तो लोग पहले जाते ही नहीं थे, लोग डरते थे. लेकिन आज नॉर्थ-ईस्ट में भी पर्यटन बहुत आगे बढ़ रहा है. केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों के बीच आपस में भाईचारा बढ़ाने का काम किया जा रहा है. पर्यटन मंत्री ने कहा कि हमें आशा है कि पर्यटन में अव्वल तरीके से आगे निकलेंगे. पर्यटन क्षेत्र में जो समस्याएं सामने आ रही है, उनका निराकरण किया जाएगा.
मंत्री ने बताया कि बैठक में पर्यटन व्यवसायियों की ओर से सामने आई समस्याओं को लेकर पर्यटन अधिकारियों से बातचीत करेंगे. केंद्र से समाधान योग्य समस्याओं का निराकरण तो हो ही जाएगा. साथ ही राज्य से संबंधित समस्याओं के लिए राज्य सरकार को लिखेंगे. केंद्र राज्य को फंड देता है, उसके लिए राज्य सरकार को प्रोजेक्ट बनाकर देने चाहिए. नॉर्म्स के हिसाब से आने वाले प्रोजेक्ट की स्वीकृति करने में कोई दिक्कत नहीं आती है.