ETV Bharat / city

मंत्री का तामझाम! आचार संहिता लागू होने के बाद भी सरकारी गाड़ी से कार्यालय पहुंचे Minister साहब - Code of Conduct applicable

प्रदेश के तीन जिलों में नगर निगम चुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है. इसको देखते हुए आचार संहिता भी लागू कर दी गई है. ऐसे में सोमवार को आचार संहिता लागू होने के बाद भी नियम और कानून का 'मंत्री जी' खुलेआम उल्लंघन करते नजर आए.

गहलोत सरकार  राजस्थान में नगर निगम चुनाव  आचार संहिता लागू  मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास  मंत्री शांति धारीवाल  गोविंद सिंह डोटासरा  jaipur news  rajasthan news  gehlot government  आचार संहिता का उल्लंघन  Govind Singh Dotasara  Minister Shanti Dhariwal  Minister Pratap Singh Khachariwas  Code of Conduct applicable
मंत्री ने किया आचार संहिता का उल्लंघन
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 5:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम में चुनाव घोषित हो चुके हैं. चुनाव घोषित होने के साथ ही प्रदेश में इन तीन जिलों में आचार संहिता (Code of Conduct) भी लागू हो चुकी है, लेकिन शायद अभी राजस्थान के कुछ मंत्रियों को इसकी जानकारी नहीं है.

मंत्री ने किया आचार संहिता का उल्लंघन

यही कारण है कि सोमवार को राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में शामिल होने के लिए सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करते हुए नजर आए. इस बैठक में मंत्री शांति धारीवाल, मंत्री लालचंद कटारिया और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी भी शामिल हुए थे. लेकिन सिवाय मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सभी मंत्री निजी वाहनों से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान : कृषि कानून का महत्व समझाने पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री शेखावत...किसानों का झेलना पड़ा विरोध

ऐसे में कहा जा सकता है कि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है और वह चुनाव घोषित होने के बावजूद सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं. जबकि नियम यह कहता है कि जिस जिले में आचार संहिता लगी होती है, उसमें मंत्री केवल अपने घर से अपने कार्यालय जाने के लिए सरकारी वाहन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा अगर कहीं और सरकारी वाहन का इस्तेमाल करते हैं तो वह सीधे तौर पर आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है.

जयपुर. राजस्थान में जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम में चुनाव घोषित हो चुके हैं. चुनाव घोषित होने के साथ ही प्रदेश में इन तीन जिलों में आचार संहिता (Code of Conduct) भी लागू हो चुकी है, लेकिन शायद अभी राजस्थान के कुछ मंत्रियों को इसकी जानकारी नहीं है.

मंत्री ने किया आचार संहिता का उल्लंघन

यही कारण है कि सोमवार को राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में शामिल होने के लिए सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करते हुए नजर आए. इस बैठक में मंत्री शांति धारीवाल, मंत्री लालचंद कटारिया और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी भी शामिल हुए थे. लेकिन सिवाय मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सभी मंत्री निजी वाहनों से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान : कृषि कानून का महत्व समझाने पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री शेखावत...किसानों का झेलना पड़ा विरोध

ऐसे में कहा जा सकता है कि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है और वह चुनाव घोषित होने के बावजूद सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं. जबकि नियम यह कहता है कि जिस जिले में आचार संहिता लगी होती है, उसमें मंत्री केवल अपने घर से अपने कार्यालय जाने के लिए सरकारी वाहन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा अगर कहीं और सरकारी वाहन का इस्तेमाल करते हैं तो वह सीधे तौर पर आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.