जयपुर. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पहुंचे. जनसुनवाई में अब तक के सबसे ज्यादा 142 लोग प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश में अब राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में लोगों की जो समस्याएं आ रही है उन पर अधिकारियों को सही समय पर कार्रवाई करनी होगी. खाचरियावास ने कहा कि जो अधिकारी कार्रवाई करने में कोताही बरतेगें उस अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लोक सेवा गारंटी कानून वैसे भी बना हुआ है जो पिछली कांग्रेस सरकार के समय आया था, लेकिन भाजपा सरकार ने उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया. अब राजस्थान सरकार फिर से लोक सेवा गारंटी कानून को सही से लागू करेगी. मंत्री खाचरियावास ने कहा कि अगर प्रदेश कार्यालय हो, चाय मंत्रियों के घर हो, इतनी बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर आ रहे हैं तो इसका मतलब साफ है कि लोगों के काम नहीं हो रहे हैं. ऐसे में अधिकारियों को काम करने के लिए पाबंद किया जाएगा और लोकसभा गारंटी कानून को सख्ती से प्रदेश में लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस किसी भी प्रणाली से करा ले निकाय प्रमुख के चुनाव, सूपड़ा होगा साफ : कालीचरण सराफ
जयपुर जिला अध्यक्ष होने के चलते समस्याओं के साथ ही जनसुनवाई में पहुंचे पार्षद के टिकट मांगने वाले नेता भी कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचे. परिवहन मंत्री के तौर पर तो प्रताप सिंह जनसुनवाई कर ही रहे थे लेकिन प्रताप सिंह खाचरियावास जयपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में जन समस्याओं के साथ ही बड़ी तादाद में वह लोग भी जनसुनवाई में पहुंचे जो पार्षद का चुनाव लड़ना चाहते हैं. पार्षद पद के लिए नेता अपना रिज्यूम लेकर राजस्थान कांग्रेस में जनसुनवाई में पहुंचें. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि टिकट मांगने के लिए उनके घर पर भी लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं और यहां पर भी आज पहुंचे हैं. चुनाव में टिकट मांगने का हर किसी को हक होता है और इसमें कोई हर्ज नहीं है.