जयपुर. कांग्रेस की गहलोत सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर एक बार फिर हमला बोला है. खाचरियावास ने कहा है कि भाजपा हमेशा हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को लड़वाई है. उन्होंने कहा कि मैं खुद हिंदू हूं, लेकिन कांग्रेस कभी भी हिंदू-मुस्लिम नहीं करती.
गहलोत के मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के वक्त कितने दंगे हुए, उसके आंकड़े रिकॉर्ड में दर्ज हैं. भाजपा अपनी राजनीति के लिए खुद लोगों लड़वाती है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं का टारगेट होता है कि वह धर्म के नाम पर हंगामा करा अपनी राजनीति को चमकाते रहें. खचरियावास ने कहा कि पिछले दिनों जयपुर में हुए दो समुदायों के झगड़े में सरकार ने कोई भी कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी.
कांग्रेस सरकार कोई जनहानि नहीं होने दी और अब दोनों समुदाय के बीच में अमन चैन बनी हुई है. लेकिन भाजपा के लोग हिंदू-मुस्लिम को भड़का कर देश और राज्य को बांटने की कोशिश करते हैं. बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश में हुए दो समुदायों के झगड़ों को लेकर विपक्ष में बैठी भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर कानून-व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाया था. सरकार को घेरते हुए भाजपा नेताओं ने कहा था कि प्रदेश में जगह- जगह सांप्रदायिक दंगे हो रहे हैं. सरकार कानून-व्यवस्था संभालने में नाकाम रही है.