ETV Bharat / city

किसानों के समर्थन में आंदोलन की 'रणनीति' तैयार...हरीश चौधरी ने युवाओं से किया ये आह्वान - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

राजधानी जयपुर स्थित एनएसयूआई के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी, प्रदेश प्रभारी गुरजोत संधू और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर किसान आंदोलन के समर्थन में आंदोलन की रूपरेखा तय की गई.

Harish Chaudhary statement, Harish Chaudhary appeal to youth
मंत्री हरीश चौधरी ने किया युवाओं से किसानों के साथ खड़े होने का आह्वान
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 4:03 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और युवाओं को आंदोलन कर रहे किसानों के साथ खड़े होने का आह्वान किया है. उन्होंने सोमवार को एनएसयूआई के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में यह बात कही है. उन्होंने कांग्रेस की स्थापना से लेकर अब तक के सफर से युवाओं को अवगत करवाया और भाजपा व आरएसएस पर भी निशाना साधा. इससे पहले राष्ट्रगान हुआ और एनएसयूआई के झंडा फहराया गया. कार्यक्रम को एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी और प्रदेश प्रभारी गुरजोत संधू ने भी संबोधित किया.

मंत्री हरीश चौधरी ने किया युवाओं से किसानों के साथ खड़े होने का आह्वान

इस मौके पर हरीश चौधरी ने कांग्रेस की स्थापना दिवस की सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि कांग्रेस लेने के बजाय देने की सोच रखती है. आजादी की लड़ाई से लेकर संविधान निर्माण और आजादी के बाद देश को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी और नेताओं ने अहम योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि आज लोग पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया, जबकि पंडित जवाहरलाल नेहरू के मजबूत फैसलों की बदौलत देश यहां तक पहुंचा है. उन्होंने खातेदारी का अधिकार देकर किसानों का जीवन बदल दिया.

हरीश चौधरी ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और युवाओं से आह्वान किया कि वे एक बार कृषि कानूनों का अध्ययन कर खुद तय करें कि ये कानून किसानों के हित में हैं या नुकसान पहुंचाने वाले. यदि लगे कि ये किसानों के खिलाफ हैं तो पुरजोर तरीके से इनके विरोध में खड़ा होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि उनके विचार से ये कानून किसान और देश की पीठ में खंजर के समान है. चौधरी ने यह भी कहा कि मंडियों की व्यवस्था सर छोटूराम की देन है और आज भी मंडी में किसान का राज है. लेकिन यह सरकार पूरी व्यवस्था को अंबानी और अडानी के हाथों में देना चाहती है.

पढ़ें- कांग्रेस स्थापना दिवस पर सेवा दल ने शुरू की किसान संघर्ष यात्रा...आंदोलनरत किसानों के लिए जुटाएंगे खाद्य सामग्री

उन्होंने इस मौके पर नोटबंदी के फैसले का जिक्र किया और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य अर्थशास्त्रियों ने जब नोटबंदी के नुकसान की बात कही थी तो ये ही लोग उन पर हंसे थे, लेकिन आज हालात सबके सामने हैं. उन्होंने इस मौके पर आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधा और युवाओं व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को इनका डटकर मुकाबला करने का भी आह्वान किया.

जयपुर. कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और युवाओं को आंदोलन कर रहे किसानों के साथ खड़े होने का आह्वान किया है. उन्होंने सोमवार को एनएसयूआई के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में यह बात कही है. उन्होंने कांग्रेस की स्थापना से लेकर अब तक के सफर से युवाओं को अवगत करवाया और भाजपा व आरएसएस पर भी निशाना साधा. इससे पहले राष्ट्रगान हुआ और एनएसयूआई के झंडा फहराया गया. कार्यक्रम को एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी और प्रदेश प्रभारी गुरजोत संधू ने भी संबोधित किया.

मंत्री हरीश चौधरी ने किया युवाओं से किसानों के साथ खड़े होने का आह्वान

इस मौके पर हरीश चौधरी ने कांग्रेस की स्थापना दिवस की सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि कांग्रेस लेने के बजाय देने की सोच रखती है. आजादी की लड़ाई से लेकर संविधान निर्माण और आजादी के बाद देश को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी और नेताओं ने अहम योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि आज लोग पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया, जबकि पंडित जवाहरलाल नेहरू के मजबूत फैसलों की बदौलत देश यहां तक पहुंचा है. उन्होंने खातेदारी का अधिकार देकर किसानों का जीवन बदल दिया.

हरीश चौधरी ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और युवाओं से आह्वान किया कि वे एक बार कृषि कानूनों का अध्ययन कर खुद तय करें कि ये कानून किसानों के हित में हैं या नुकसान पहुंचाने वाले. यदि लगे कि ये किसानों के खिलाफ हैं तो पुरजोर तरीके से इनके विरोध में खड़ा होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि उनके विचार से ये कानून किसान और देश की पीठ में खंजर के समान है. चौधरी ने यह भी कहा कि मंडियों की व्यवस्था सर छोटूराम की देन है और आज भी मंडी में किसान का राज है. लेकिन यह सरकार पूरी व्यवस्था को अंबानी और अडानी के हाथों में देना चाहती है.

पढ़ें- कांग्रेस स्थापना दिवस पर सेवा दल ने शुरू की किसान संघर्ष यात्रा...आंदोलनरत किसानों के लिए जुटाएंगे खाद्य सामग्री

उन्होंने इस मौके पर नोटबंदी के फैसले का जिक्र किया और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य अर्थशास्त्रियों ने जब नोटबंदी के नुकसान की बात कही थी तो ये ही लोग उन पर हंसे थे, लेकिन आज हालात सबके सामने हैं. उन्होंने इस मौके पर आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधा और युवाओं व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को इनका डटकर मुकाबला करने का भी आह्वान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.