ETV Bharat / city

सदन में जोधपुर को जयपुर बोल गए मंत्री धारीवाल, कटारिया के साथ हुई तीखी नोकझोंक - Minister Shanti Dhariwal

प्रश्नकाल के दौरान जोधपुर से जुड़े सवाल के जवाब में मंत्री धारीवाल ने जोधपुर को जयपुर कहते हुए संबोधित कर दिया. जिस पर स्पीकर ने उन्हें टोका तो भाजपा विधायक हंसने लगे. ऐसे में मंत्री धारीवाल ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि जोधपुर का नाम आते ही सब ऊपर नीचे हो जाता है. उन्होंने कहा कि सामने वालों की तो धड़कने बढ़ जाती है.

सदन में जोधपुर को जयपुर बोल गए मंत्री धारीवाल,  Minister Shanti Dhariwal called Jaipur as Jodhpur
जोधपुर को जयपुर बोल गए मंत्री धारीवाल
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 2:54 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान जोधपुर से जुड़े सवाल के जवाब में मंत्री शांति धारीवाल जयपुर शब्द संबोधित कर गए. स्पीकर ने उन्हें टोका तो भाजपा विधायकों ने हंसी ठहाके लगाने शुरू कर दिए. जिस पर धारीवाल ने भी चुटकी लेते हुए कहा जोधपुर का नाम आते ही सब ऊपर नीचे हो जाते हैं और सामने बैठने वालों की तो धड़कन बढ़ जाती है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने नाराज होकर धारीवाल पर जुबानी हमला बोल दिया.

सदन में जोधपुर को जयपुर बोल गए मंत्री धारीवाल

दरअसल सवाल जोधपुर सड़क लेवल पर ऊपर नीचे हो रहे सीवरेज के ढक्कन से जुड़ा था, इसके चलते दुर्घटनाएं होती है. सवाल विधायक मीना कंवर का था लेकिन उनकी अनुपस्थिति में मेवाराम जैन ने यह सवाल पूछा. नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल जब उसका जवाब देने खड़े हुए तो उन्होंने खंड 1 का जवाब देते हुए कहा कि जयपुर में साल 1935 में सर्वप्रथम सीवरेज लाइनें और सीवरेज होद बनाई गई.

पढ़ें- सदन में ठंड से किसान की मौत के मामले में मचा बवाल, कटारिया-जोशी में तीखी नोकझोंक

ऐसे में सदन में मौजूद विधायकों ने खुसर पुसर शुरू की तो स्पीकर ने धारीवाल को रोका और पूछा आपने जोधपुर के बजाय जयपुर बोल दिया. लेकिन धारीवाल को स्पीकर के कहे शब्द भी सुनाई नहीं दिए फिर जोशी ने उन्हें वापस से जवाब देने को कहा, इस पर धारीवाल को जोधपुर शब्द को संबोधित करते हुए जवाब देना पड़ा. जिस पर भाजपा विधायक हंसने लगे.

धारीवाल ने ये दिया जवाब

मंत्री शांति धारीवाल ने सवाल के जवाब में कहा की सीवरेज और पेयजल लाइनों को सड़क के साइड में करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है. लेकिन समय-समय पर जोधपुर में सड़क लेवल पर सीवरेज ढक्कन को करने के लिए काम चलता रहता है. नगरीय विकास मंत्री ने यह भी बताया कि जोधपुर में 91500 सीवरेज के ढक्कन है, जिनमें से 858 ढक्कन को सड़क के लेवल पर ले आया गया है और यह काम निरंतर जारी है. धारीवाल ने बताया इसके लिए 325 लाख की राशि से वर्क आर्डर भी जारी किए गए हैं.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान जोधपुर से जुड़े सवाल के जवाब में मंत्री शांति धारीवाल जयपुर शब्द संबोधित कर गए. स्पीकर ने उन्हें टोका तो भाजपा विधायकों ने हंसी ठहाके लगाने शुरू कर दिए. जिस पर धारीवाल ने भी चुटकी लेते हुए कहा जोधपुर का नाम आते ही सब ऊपर नीचे हो जाते हैं और सामने बैठने वालों की तो धड़कन बढ़ जाती है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने नाराज होकर धारीवाल पर जुबानी हमला बोल दिया.

सदन में जोधपुर को जयपुर बोल गए मंत्री धारीवाल

दरअसल सवाल जोधपुर सड़क लेवल पर ऊपर नीचे हो रहे सीवरेज के ढक्कन से जुड़ा था, इसके चलते दुर्घटनाएं होती है. सवाल विधायक मीना कंवर का था लेकिन उनकी अनुपस्थिति में मेवाराम जैन ने यह सवाल पूछा. नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल जब उसका जवाब देने खड़े हुए तो उन्होंने खंड 1 का जवाब देते हुए कहा कि जयपुर में साल 1935 में सर्वप्रथम सीवरेज लाइनें और सीवरेज होद बनाई गई.

पढ़ें- सदन में ठंड से किसान की मौत के मामले में मचा बवाल, कटारिया-जोशी में तीखी नोकझोंक

ऐसे में सदन में मौजूद विधायकों ने खुसर पुसर शुरू की तो स्पीकर ने धारीवाल को रोका और पूछा आपने जोधपुर के बजाय जयपुर बोल दिया. लेकिन धारीवाल को स्पीकर के कहे शब्द भी सुनाई नहीं दिए फिर जोशी ने उन्हें वापस से जवाब देने को कहा, इस पर धारीवाल को जोधपुर शब्द को संबोधित करते हुए जवाब देना पड़ा. जिस पर भाजपा विधायक हंसने लगे.

धारीवाल ने ये दिया जवाब

मंत्री शांति धारीवाल ने सवाल के जवाब में कहा की सीवरेज और पेयजल लाइनों को सड़क के साइड में करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है. लेकिन समय-समय पर जोधपुर में सड़क लेवल पर सीवरेज ढक्कन को करने के लिए काम चलता रहता है. नगरीय विकास मंत्री ने यह भी बताया कि जोधपुर में 91500 सीवरेज के ढक्कन है, जिनमें से 858 ढक्कन को सड़क के लेवल पर ले आया गया है और यह काम निरंतर जारी है. धारीवाल ने बताया इसके लिए 325 लाख की राशि से वर्क आर्डर भी जारी किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.