जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. इसके साथ ही बीते कुछ दिनों से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में तेज घना कोहरा छाया हुआ था और शीतलहर का आमजन को सामना करना पड़ा था, लेकिन अब उससे जयपुर वासी सहित प्रदेशवासियों को राहत मिली है. बता दें कि बीती रात भी प्रदेश के तापमान में तीन से चार डिग्री तक की उछाल देखने को मिली है. इसके साथ ही आज सुबह से ही राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में आसमान साफ रहा है और सूर्यदेव की किरणों के चलते सर्दी के मौसम में आम जन को सर्दी से राहत मिली है.
प्रदेश में बीती रात न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो, प्रदेश में न्यूनतम तापमान माउंट आबू में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीती रात माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया. माउंट आबू के साथ ही श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर का रात का तापमान भी 10 डिग्री के नीचे दर्ज नहीं किया गया. इन सभी जिलों के अलावा प्रदेश में किसी भी शहर में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज नहीं किया गया है.
अजमेर के तापमान की बात की जाए, तो अजमेर में बीती रात तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही राजधानी जयपुर के तापमान में भी 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी जयपुर का तापमान बढ़कर 13 डिग्री दर्ज किया गया है. बता दें कि मौसम विभाग की ओर से पहले ही बता दिया गय था कि 10 जनवरी से प्रदेश में एक बार फिर मौसम शुष्क बना रहेगा और 10 जनवरी की रात के बाद प्रदेश के न्यूनतम तापमान में तीन से 4 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक आज...सीएम गहलोत, अजय माकन और डोटासरा रहेंगे मौजूद
साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि 11 और 12 जनवरी को प्रदेश के अंतर्गत शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 11 और 12 जनवरी को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई जिलों के अंतर्गत तापमान में 4 से 5 डिग्री की कमी होगी और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.