ETV Bharat / city

हवाई यात्रा महंगीः एविएशन टर्बाइन फ्यूल की महंगी दरों के चलते न्यूनतम हवाई किराए में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी

कोरोना का सबसे बड़ा असर ट्रांसपोर्टेशन पर देखने को मिला है. अब ट्रांसपोर्टेशन धीरे-धीरे दोबारा से पटरी पर भी आने लगा है, लेकिन इस बीच एयरलाइंस कंपनिओं की मनमानी और लगातार बढ़ रहे एविएशन टरबाइन फ्यूल की महंगी दरों के चलते,  एक बार फिर केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय की ओर से हवाई किराए के अंतर्गत बढ़ोतरी की गई है.

author img

By

Published : Mar 22, 2021, 4:02 PM IST

जयपुर एयरपोर्ट, Jaipur Airport
जयपुर एयरपोर्ट

जयपुर. कोरोना का सबसे बड़ा असर ट्रांसपोर्टेशन पर देखने को मिला है. अब ट्रांसपोर्टेशन धीरे-धीरे दोबारा से पटरी पर भी आने लगा है, लेकिन इस बीच एयरलाइंस कंपनिओं की मनमानी और लगातार बढ़ रहे एविएशन टरबाइन फ्यूल की महंगी दरों के चलते, एक बार फिर केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय की ओर से हवाई किराए के अंतर्गत बढ़ोतरी की गई है.

बता दें, केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने न्यूनतम हवाई किराए की दरों में बढ़ोतरी की है. मंत्रालय की ओर से न्यूनतम किराए में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. फ्लाइट के समय के अनुरूप सात श्रेणियों के अंतर्गत किराए को निर्धारित किया गया है. ऐसे में अब यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रा करने के लिए 5 फीसदी तक हवाई किराया भी देना होगा.

यह भी पढ़ेंः अजय माकन पहुंचे जयपुर, कहा- सरकार का काम बहुत अच्छा, तीनों सीटें जीतेंगी कांग्रेस

जयपुर एयरपोर्ट पर अब धीरे-धीरे यात्री भार दोबारा से पटरी पर आने लगा है. यात्री भार के पटरी पर आने के बाद एयरपोर्ट से कंपनियों की ओर से फ्लाइट की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है. कोविड से पहले जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 55 डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन हो रहा था, तो अब डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन घटकर 44 तक रह गया है. हालांकि, अभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन बंद है.

वही, जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो मार्च के अंतिम रविवार से लागू होने वाले समय शेड्यूल के अंतर्गत एयरलाइंस कंपनियां एक बार फिर फ्लाइट के संचालन में बढ़ोतरी कर सकती हैं, क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से एयरलाइंस कंपनियों को जिन शहरों की फ्लाइट बंद है, वहां से फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है.

जयपुर. कोरोना का सबसे बड़ा असर ट्रांसपोर्टेशन पर देखने को मिला है. अब ट्रांसपोर्टेशन धीरे-धीरे दोबारा से पटरी पर भी आने लगा है, लेकिन इस बीच एयरलाइंस कंपनिओं की मनमानी और लगातार बढ़ रहे एविएशन टरबाइन फ्यूल की महंगी दरों के चलते, एक बार फिर केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय की ओर से हवाई किराए के अंतर्गत बढ़ोतरी की गई है.

बता दें, केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने न्यूनतम हवाई किराए की दरों में बढ़ोतरी की है. मंत्रालय की ओर से न्यूनतम किराए में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. फ्लाइट के समय के अनुरूप सात श्रेणियों के अंतर्गत किराए को निर्धारित किया गया है. ऐसे में अब यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रा करने के लिए 5 फीसदी तक हवाई किराया भी देना होगा.

यह भी पढ़ेंः अजय माकन पहुंचे जयपुर, कहा- सरकार का काम बहुत अच्छा, तीनों सीटें जीतेंगी कांग्रेस

जयपुर एयरपोर्ट पर अब धीरे-धीरे यात्री भार दोबारा से पटरी पर आने लगा है. यात्री भार के पटरी पर आने के बाद एयरपोर्ट से कंपनियों की ओर से फ्लाइट की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है. कोविड से पहले जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 55 डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन हो रहा था, तो अब डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन घटकर 44 तक रह गया है. हालांकि, अभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन बंद है.

वही, जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो मार्च के अंतिम रविवार से लागू होने वाले समय शेड्यूल के अंतर्गत एयरलाइंस कंपनियां एक बार फिर फ्लाइट के संचालन में बढ़ोतरी कर सकती हैं, क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से एयरलाइंस कंपनियों को जिन शहरों की फ्लाइट बंद है, वहां से फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.