ETV Bharat / city

अवैध खनन रोकने को सरकार का बड़ा कदम..अब परिवहन वाले वाहनों का माइंस विभाग में कराना होगा रजिस्ट्रेशन - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

राजस्थान में अवैध खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. परिवहन करने वाले सभी वाहनों को अब माइंस डिपार्टमेंट में पंजीयन करवाना होगा.

Government of Rajasthan, Rajasthan News , jaipur news
अवैध खनन रोकने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 6:54 PM IST

जयपुर. राजस्थान में खनिजों के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए सरकार ने एक और अहम निर्णय लिया है. इसके तहत खनिज, बजरी सहित खनिजों के परिवहन करने वाले वाहनों का माइंस विभाग में पंजीयन करवाना जरूरी होगा.

एसीएस माइंस डॉक्टर सुबोध अग्रवाल ने माइंस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि अवैध खनन के साथ ही अवैध खनिज परिवहन को रोकना विभाग के लिए बड़ी चुनौती है. इसके लिए खनिजों के परिवहन करने वाले वाहनों का विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी किया जाएगा. इस निर्णय के बाद जहां अवैध खनन गतिविधियों पर रोक लगेगी तो राज्य सरकार को होने वाली राजस्व की हानि भी रुकेगी.

पढ़ें. सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा नहीं पहुंचे क्राइम ब्रांच के दफ्तर, फोन टैपिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था दिल्ली

डॉ. अग्रवाल ने विभागीय डिपार्टमेंटल मैनुअल को भी अंतिम रूप देने का अधिकारियों को निर्देश दिया. एसएमई जयपुर सतर्कता के सी गोयल ने कहा कि बजरी और मेसेनरी स्टोन का अवैध परिवहन करते 10 वाहनों को जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि नीमकाथाना में तीन ,सीकर में दो ,जयपुर और अलवर में एक-एक और एसएमई विजिलेंस में तीन वाहन जब्त कर थानों के सुपुर्द किए गए हैं.

जयपुर. राजस्थान में खनिजों के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए सरकार ने एक और अहम निर्णय लिया है. इसके तहत खनिज, बजरी सहित खनिजों के परिवहन करने वाले वाहनों का माइंस विभाग में पंजीयन करवाना जरूरी होगा.

एसीएस माइंस डॉक्टर सुबोध अग्रवाल ने माइंस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि अवैध खनन के साथ ही अवैध खनिज परिवहन को रोकना विभाग के लिए बड़ी चुनौती है. इसके लिए खनिजों के परिवहन करने वाले वाहनों का विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी किया जाएगा. इस निर्णय के बाद जहां अवैध खनन गतिविधियों पर रोक लगेगी तो राज्य सरकार को होने वाली राजस्व की हानि भी रुकेगी.

पढ़ें. सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा नहीं पहुंचे क्राइम ब्रांच के दफ्तर, फोन टैपिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था दिल्ली

डॉ. अग्रवाल ने विभागीय डिपार्टमेंटल मैनुअल को भी अंतिम रूप देने का अधिकारियों को निर्देश दिया. एसएमई जयपुर सतर्कता के सी गोयल ने कहा कि बजरी और मेसेनरी स्टोन का अवैध परिवहन करते 10 वाहनों को जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि नीमकाथाना में तीन ,सीकर में दो ,जयपुर और अलवर में एक-एक और एसएमई विजिलेंस में तीन वाहन जब्त कर थानों के सुपुर्द किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.