जयपुर. मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेसी विधायकों को जयपुर में ऐसे आराम की सुविधाएं दी जा रही हैं. जिले में दो रिसोर्ट के अंदर मध्यप्रदेश के कांग्रेसी विधायकों को रखा गया है. एक रिसोर्ट में ही विधायकों की मेहमान नवाजी पर 40 लाख रुपये से भी ज्यादा रोजाना खर्च किया जा रहा है. दोनों रिसोर्ट में कुल मिलाकर करीब 70 से 80 लाख रुपये प्रतिदिन विधायकों की मेहमान नवाजी पर खर्च हो रहे हैं.
राजधानी के ब्यूना विस्ता रिसोर्ट में मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक ठहरे हैं, जिसमें निजी पुल से लेकर स्पा तक सभी सुविधाएं हैं. रिसोर्ट में 52 विला हैं, जिनमें से 12 स्वीट विला बताए गए हैं. स्वीट विला का किराया डेढ़ लाख रुपए प्रति दिन का बताया जा रहा है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायकों के लिए 50 विला बुक किए गए हैं. सभी विला में एक निजी पुल से लेकर तमाम आरामदायक सुविधाएं उपलब्ध हैं. निजी पुल के साथ दो रेस्तरां, दो बार और एक स्पा है, जहां विधायक आराम कर सकते हैं.
पढ़ें: मार्च क्लोजिंग: बूंदी में विद्युत विभाग को वसूलने है 110 करोड़ रुपए, सरकारी दफ्तरों के 32 करोड़ बकाया
वहीं ब्यूना विस्ता रिसोर्ट का किराया 4 श्रेणी में बताया जा रहा है. 26 हजार से लेकर 1.5 लाख रुपये तक के विला इस रिसोर्ट में उपलब्ध हैं, जिनमें सामान्य विला का 26 हजार रुपये इससे ऊपर 30 हजार, 40 हजार और स्वीट विला का डेढ़ लाख रुपए का प्रतिदिन का चार्ज बताया जा रहा है. इस तरह से करीब 40 लाख रुपये से अधिक प्रति दिन मेहमान नवाजी में खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
पढ़ें- जयपुरः आत्महत्या के लिए उकसाने वाले अभियुक्त को 10 साल की सजा
वहीं आधे विधायकों को ट्री हाउस रिसोर्ट में ठहराया गया है, जिसमें भी विधायकों के लिए काफी आरामदायक सुविधाएं हैं. ट्री हाउस रिसोर्ट में करीब 66 कमरे हैं, जिसमें वाटर हाउस की कीमत 26 हजार रुपये, ट्री हाउस के 22 हजार से लेकर 26 हजार तक है.
साथ ही अर्थ हाउस की कीमत 8000 से लेकर 12000 रुपये बताए जा रही है. इस रिसोर्ट में कांग्रेस विधायकों के लिए करीब 48 कमरों की बुकिंग बताई जा रही है. ऐसे में करीब 30 लाख रुपये प्रतिदिन ट्री हाउस रिसोर्ट में ठहरे विधायकों पर खर्च हो रहा है.