जयपुर. सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और सर्दी भी अपने तीखे तेवर दिखाने लगी है. ऐसे में सर्दी के चलते अलसुबह तेज घना कोहरा भी पड़ने लगा है. तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में कोहरे के चलते भी रेलवे को काफी परेशानी होती है. क्योंकि कोहरे के कारण ट्रेन अपने समय पर गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पाती. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है.
इस बीच मौसम विभाग जहां अब तक वायु, यातायात, कृषि विभाग ,सिंचाई विभाग, उद्योग विभाग किसानों और आम जनता को मौसम के पूर्व अनुमान चेतावनी और वर्तमान मौसम की जानकारी उपलब्ध करवाता आया है. वहीं अब विशेष प्रोजेक्ट के तहत रेलवे को भी मौसम विभाग के द्वारा मौसम पूर्वानुमान में वर्तमान मौसम की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी.
पढ़ेंः अजमेर में पारे में गिरावट के साथ ठंडी ने दी दस्तक
मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम ने बताया कि हाल ही में मौसम केंद्र जयपुर के द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के 19 रेलवे स्टेशनों पर विंड सेंसर आधारित स्वचालित मौसम यंत्र की स्थापना भी की गई है. जिससे रेलवे को आंधी तूफान आदि की जानकारी स्टेशन मास्टर के कक्ष में ही उपलब्ध हो जाएगी. वहीं आंधी तूफान से होने वाले नुकसान से रेलवे अपने उपकरणों, रेलगाड़ियों और यात्रियों के बचाव के उपाय समय रहते कर सकेगा.
रेलवे को विशेष मौसम सेवा उपलब्ध करवाने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के मदार से करजोड़ा के बीच स्थित कुल 19 रेलवे स्टेशनों पर स्वचालित मौसम यंत्र की स्थापना मौसम केंद्र जयपुर के मौसम वैज्ञानिकों की टीम के द्वारा की गई है. इन स्टेशनों के लिए मौसम केंद्र जयपुर द्वारा डॉप्लर रडार सैटेलाइट ईडब्ल्यूएस और अन्य परीक्षणों के आधार पर आपदा जनित मौसमी घटनाएं जैसे आंधी तूफान आंधी की तत्कालीन मौसम चेतावनी जारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह चेतावनी प्रत्येक 3 घंटे में अपडेट की जाएगी.