जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. रविवार को दिन के तापमान में औसतन 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में शनिवार रात को तेज आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की गई. इसके बाद अब ज्यादातर शहरों में तापमान 43 डिग्री के करीब आ गया है.
बता दें कि, राजधानी जयपुर में शनिवार रात को हुई बारिश के वजह से रविवार के दिन के तापमान में 2.3 डिग्री की गिरावट हुई. राजधानी का तापमान 40 डिग्री पर आ गया. वहीं रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर जिले में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों की माने तो, श्रीगंगानगर जिले में दिन का तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं बीते दिन सबसे अधिक तापमान फलौदी में 47 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके साथ ही पिलानी, कोटा, जैसलमेर ,जोधपुर, फलोदी, बीकानेर और चूरू में भी दिन का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया है.
औसत से ज्यादा मानसून की संभावना
वही मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 20 जून को मानसून की दस्तक होनी थी. लेकिन अब विभाग का मानना है, कि 24 जून को मानसून की दस्तक होगी. ऐसे में मानसून आने के बाद प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी. साथ ही कई इलाकों में अच्छी बारिश भी होने की भी संभावना जताई जा रही है. विभाग का मानना है कि, प्रदेश में इस बार मानसून औसत से 7 फीसदी ज्यादा दर्ज किया जाएगा. पिछले साल भी राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में मानसून औसत से ज्यादा ही दर्ज किया गया था.
ये पढ़ें: उदयपुर में सूर्य ग्रहण के दौरान युवाओं ने पानी में किया योग
इन जिलों में जारी की चेतावनी
राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग ने 25 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत प्रदेश के सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, झालावाड़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली, सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.