जयपुर. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं. पुलिस महानिदेशक ने अपने वीडियो संदेश में कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए इस बार के स्वतंत्रता दिवस को अलग बताया है. साथ ही प्रदेशवासियों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की.
पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, पूरा विश्व स्वास्थ्य संबधित आपदा से ग्रस्त है, जिसके चलते लोगों की आजीविका और जीवन पर संकट है. उसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार और स्वास्थ्य महकमे ने कई निर्देश भी जारी किए हैं. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के उल्लास को मानते समय अनुशासन के साथ-साथ सभी एडवाजरी का पालन करेंगे. ताकि सभी कोरोना से भी सुरक्षित रहें.
यह भी पढ़ेंः राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
साथ ही साथ डीजीपी ने अपील करते हुए कहा कि, सभी ट्रैफिक नियमों के साथ अन्य सभी अनुशासन बनाए रखने के निर्देश हैं. उन सभी की पालना करेंगे और अपनी सुरक्षा करेंगे. बता दें कि, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय राजस्थान में शनिवार सुबह 8.05 बजे ध्वजारोहण होगा, जिसमें पुलिस महानिदेशक भूपिंदर सिंह ध्वजारोहण करेंगे. साथ ही सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी करेंगे.