ETV Bharat / city

Crop insurance scheme: 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान आज से पूरे देश में लागू, अब किसानों को सीधे मिलेगी फसल बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी - Meri Policy Mere Haath scheme launch in India

फसल बीमा योजना की हॉर्ड कॉपी सीधे किसानों को देने की योजना राजस्थान में शुरू हुई. अब इस योजना को केंद्र सरकार ने पूरे देश के लिए लागू कर दिया (Meri Policy Mere Haath scheme launch in India) है. आज से यह अभियान 'मेरी पॉलिसी मेर हाथ' नाम से शुरू की गई. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने जयपुर से इस अभियान की शुरुआत की.

Meri Policy Mere Haath scheme launch in India
मेरी पॉलिसी मेरे हाथ "अभियान
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 9:20 PM IST

जयपुर. राजस्थान में बीते साल किसानों के लिए फसल बीमा पॉलिसी सीधे किसान को देने का काम शुरू किया था. अब केंद्र सरकार ने भी राजस्थान के इस अभियान को पूरे देश के किसानों के लिए 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' नाम से लागू कर दिया है. राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने जयपुर से इस अभियान की शुरुआत की. जिसमें केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.

इस अभियान की शुरुआत केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने मध्य प्रदेश से की. आपको बता दें कि किसानों को समय पर बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी नहीं मिलने से खासा नुकसान उठाना पड़ता था. यही कारण था कि राजस्थान में गांवों में कैंप लगाकर 3 लाख 60 हजार किसानों को बीमा पॉलिसी का वितरण (Hard copy of crop insurance distributed to farmers) किया गया. इसके अच्छे परिणाम देखते हुए केंद्र सरकार ने इस योजना को पूरे देश में आज से लागू कर दिया है. बीमा पॉलिसी इसी तरीके से गांव-गांव में कैंप लगाकर किसानों को सीधे हाथ में दे दी जाएगी.

'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान आज से पूरे देश में लागू

पढ़ें: CM गहलोत ने दी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राज्यांश प्रीमियम मद में 500 करोड़ के अतिरिक्त प्रावधान के प्रस्ताव को मंजूरी

कटारिया ने कहा कि इससे किसान प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले फसल खराबे के प्रति सचेत होगा और समय पर नुकसान की शिकायत कर क्लेम हासिल कर सकेगा. कटारिया ने कहा कि कभी बेमौसम बारिश, कभी ओलावृष्टि, तो कभी टिड्डी जैसी प्राकृतिक आपदाओं से किसान को फसल का नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे समय में राहत प्रदान करने के लिए फसल बीमा योजना बेहतर विकल्प है.

पढ़ें: SPECIAL : कोटा में महज 123 किसानों ने करवाया फसल बीमा...लाखों बीघा फसल बर्बाद, केवल इन्हीं को मिलेगा क्लेम का लाभ

राजस्थान में पिछले 3 साल में 1 करोड़ से अधिक फसल बीमा पॉलिसी धारक किसानों को करीब 14500 करोड़ रुपए के बीमा क्लेम दिए गए हैं. इस अभियान के तहत आज प्रदेश के सभी ब्लॉक में 1-1 चयनित ग्राम पंचायत पर कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को बीमा पॉलिसियों का वितरण शुरू किया गया. प्रदेश में किसानों को इस साल रबी 2021-2022 में 40 लाख 28 हजार हेक्टेयर क्षेत्र का बीमा कवर करते हुए एक लाख एक करोड़ 59 लाख बीमा पॉलिसियों का सर्जन किया गया है, जिनका वितरण आगामी दिनों में किया जाएगा.

किसान सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं- उद्योग मंत्री शकुंतला रावत

अलवर के बानसूर की की पंचायत समिति सभागार में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' कार्यक्रम की शुरुआत कर लाभान्वित 20 किसानों को पॉलिसी वितरण की. इस मौके पर रावत ने किसानों से सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.. रावत ने बानसूर के कालका माता मंदिर पर बन रही सड़क निर्माण में घटिया सामग्री की सूचना के बाद नगर पालिका चेयरमैन नीता सज्जन मिश्रा तथा गांव मांची में बन रही सड़क का अवलोकन करने के लिए पंचायत समिति प्रधान सुमन सुभाष यादव को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगर सड़कों में घटिया सामग्री लगाई जा रही है, तो संबंधित ठेकेदार तथा अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. राजस्थान में बीते साल किसानों के लिए फसल बीमा पॉलिसी सीधे किसान को देने का काम शुरू किया था. अब केंद्र सरकार ने भी राजस्थान के इस अभियान को पूरे देश के किसानों के लिए 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' नाम से लागू कर दिया है. राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने जयपुर से इस अभियान की शुरुआत की. जिसमें केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.

इस अभियान की शुरुआत केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने मध्य प्रदेश से की. आपको बता दें कि किसानों को समय पर बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी नहीं मिलने से खासा नुकसान उठाना पड़ता था. यही कारण था कि राजस्थान में गांवों में कैंप लगाकर 3 लाख 60 हजार किसानों को बीमा पॉलिसी का वितरण (Hard copy of crop insurance distributed to farmers) किया गया. इसके अच्छे परिणाम देखते हुए केंद्र सरकार ने इस योजना को पूरे देश में आज से लागू कर दिया है. बीमा पॉलिसी इसी तरीके से गांव-गांव में कैंप लगाकर किसानों को सीधे हाथ में दे दी जाएगी.

'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान आज से पूरे देश में लागू

पढ़ें: CM गहलोत ने दी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राज्यांश प्रीमियम मद में 500 करोड़ के अतिरिक्त प्रावधान के प्रस्ताव को मंजूरी

कटारिया ने कहा कि इससे किसान प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले फसल खराबे के प्रति सचेत होगा और समय पर नुकसान की शिकायत कर क्लेम हासिल कर सकेगा. कटारिया ने कहा कि कभी बेमौसम बारिश, कभी ओलावृष्टि, तो कभी टिड्डी जैसी प्राकृतिक आपदाओं से किसान को फसल का नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे समय में राहत प्रदान करने के लिए फसल बीमा योजना बेहतर विकल्प है.

पढ़ें: SPECIAL : कोटा में महज 123 किसानों ने करवाया फसल बीमा...लाखों बीघा फसल बर्बाद, केवल इन्हीं को मिलेगा क्लेम का लाभ

राजस्थान में पिछले 3 साल में 1 करोड़ से अधिक फसल बीमा पॉलिसी धारक किसानों को करीब 14500 करोड़ रुपए के बीमा क्लेम दिए गए हैं. इस अभियान के तहत आज प्रदेश के सभी ब्लॉक में 1-1 चयनित ग्राम पंचायत पर कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को बीमा पॉलिसियों का वितरण शुरू किया गया. प्रदेश में किसानों को इस साल रबी 2021-2022 में 40 लाख 28 हजार हेक्टेयर क्षेत्र का बीमा कवर करते हुए एक लाख एक करोड़ 59 लाख बीमा पॉलिसियों का सर्जन किया गया है, जिनका वितरण आगामी दिनों में किया जाएगा.

किसान सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं- उद्योग मंत्री शकुंतला रावत

अलवर के बानसूर की की पंचायत समिति सभागार में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' कार्यक्रम की शुरुआत कर लाभान्वित 20 किसानों को पॉलिसी वितरण की. इस मौके पर रावत ने किसानों से सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.. रावत ने बानसूर के कालका माता मंदिर पर बन रही सड़क निर्माण में घटिया सामग्री की सूचना के बाद नगर पालिका चेयरमैन नीता सज्जन मिश्रा तथा गांव मांची में बन रही सड़क का अवलोकन करने के लिए पंचायत समिति प्रधान सुमन सुभाष यादव को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगर सड़कों में घटिया सामग्री लगाई जा रही है, तो संबंधित ठेकेदार तथा अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 26, 2022, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.