जयपुर. प्रदेश में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाश आए दिन चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं. ऐसा ही एक मामला जयपुर के माणक चौक थाना इलाके में सामने आया है. जहां पर बदमाशों ने दुकान में रखे एक व्यापारी के 2 लाख नगदी से भरा बैग पलक झपकते ही गायब कर दिया.
बता दें कि जयपुर के तुंगा निवासी पीड़ित मनोज कुमार खंडेलवाल ने माणक चौक थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित की तुंगा में दुकान है और दुकान का सामान लेने के लिए तुंगा से 2 लाख रुपये नगदी लेकर जयपुर आया था. व्यापारी बड़ी चौपड़ पर एक दुकान में सामान खरीद रहा था. इस दौरान बैग को टेबल पर रख दिया. पलक झपकते ही अज्ञात बदमाशों ने बैग चोरी कर लिया. पीड़ित की नजर टेबल पर पड़ी तो बैग गायब मिला. पीड़ित ने इधर-उधर तलाशा लेकिन बदमाश बैग लेकर फरार हो चुके थे.
पढ़ेंः राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने पंचायत पुनर्गठन के मामले में देरी पर जताई नाराजगी
पीड़ित ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही माणक चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. बता दें कि यह पहली वारदात नहीं है इससे पहले भी चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं. फिलहाल माणक चौक थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. अब देखना होगा कि पुलिस कब तक मामले का खुलासा कर पाती है, और बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करती है.