ETV Bharat / city

जयपुर: होटलों को कोविड केयर सेंटर में तब्दील करने को लेकर होने वाली बैठक स्थगित - jaipur news

जयपुर में कोविड डेडीकेटेड अस्पतालों में बेड फुल हो गये हैं. ऐसे में कोरोना मरीजों के लिए बेड कम ना पड़ें इसके लिए जयपुर प्रशासन होटलों को कोविड केयर सेंटर बनाने पर विचार कर रहा है. इसके लिए आज मंगलवार को होटल एसोसिएशन के साथ बैठक होने वाली थी. लेकिन किसी कारणवश वह बैठक स्थगित हो गयी.

होटलों को कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी,  covid care center
होटलों को कोविड केयर सेंटर में तब्दील करने को लेकर होने वाली बैठक स्थगित
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 7:06 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है और अस्पतालों के बेड कम पड़ रहे हैं. जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने होटलों में कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी की थी और इस सिलसिले में मंगलवार को बैठक भी होनी थी लेकिन यह बैठक किसी कारणवश स्थगित हो गई.

पढे़ं: कोरोना के बढ़ते केसों के बीच राजस्थान में धारा 144 की अवधि एक महीने के लिए बढ़ी

संक्रमित मरीजों को बेड की कमी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर आरयूएचएस, जयपुरिया अस्पताल में लगभग बेड फुल हो चुके हैं. अन्य सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भी कोविड केयर सेंटर बनाने की जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है. अब जयपुर प्रशासन का प्रयास है कि कोविड संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी ना हो इसके लिए शहर के होटलों को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया जाये.

होटल एसोसिएशन के साथ मंगलवार को जिला प्रशासन की बैठक होनी थी. लेकिन किसी कारणवश यह बैठक स्थगित हो गई. जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में बेड की कमी होने पर होटल एसोसिएशन के साथ जिला प्रशासन की बैठक जल्द होगी. कोरोना काल में चिकित्सा विभाग की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार मंगलवार को अवकाश पर थे. संभवत उनके अवकाश पर रहने के चलते इस बैठक को स्थगित किया गया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है और अस्पतालों के बेड कम पड़ रहे हैं. जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने होटलों में कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी की थी और इस सिलसिले में मंगलवार को बैठक भी होनी थी लेकिन यह बैठक किसी कारणवश स्थगित हो गई.

पढे़ं: कोरोना के बढ़ते केसों के बीच राजस्थान में धारा 144 की अवधि एक महीने के लिए बढ़ी

संक्रमित मरीजों को बेड की कमी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर आरयूएचएस, जयपुरिया अस्पताल में लगभग बेड फुल हो चुके हैं. अन्य सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भी कोविड केयर सेंटर बनाने की जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है. अब जयपुर प्रशासन का प्रयास है कि कोविड संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी ना हो इसके लिए शहर के होटलों को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया जाये.

होटल एसोसिएशन के साथ मंगलवार को जिला प्रशासन की बैठक होनी थी. लेकिन किसी कारणवश यह बैठक स्थगित हो गई. जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में बेड की कमी होने पर होटल एसोसिएशन के साथ जिला प्रशासन की बैठक जल्द होगी. कोरोना काल में चिकित्सा विभाग की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार मंगलवार को अवकाश पर थे. संभवत उनके अवकाश पर रहने के चलते इस बैठक को स्थगित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.