जयपुर. बसपा (BSP) से कांग्रेस (Congress) में आए विधायकों ने मंगलवार को विधायक संदीप यादव के निवास पर एक मीटिंग की. मीटिंग के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए विधायकों ने कहा कि जिन 19 विधायकों ने गद्दारी की वही लोग आलाकमान पर दबाव बना रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खूब काम किया है इसमे ढाई साल का समय निकल चुका है. बैठक में विधायक जोगिंदर सिंह अवाना, संदीप यादव, लाखन मीणा और राजेंद्र गुढ़ा (MLAs Joginder Singh Awana, Sandeep Yadav, Lakhan Meena and Rajendra Gudha) मौजूद रहे.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों ने कहा कि हम मुख्यमंत्री के साथ है और उनके साथ ही रहेंगे. हमने पूरी इमानदारी से विलय किया है. कांग्रेस सरकार को असली और नकली की पहचान करने की आवश्यकता है. हमने कांग्रेस सरकार को बचाने में साथ दिया. कांग्रेस सरकार को देखना चाहिए कि विपरीत परिस्थितियों में कौन उनके साथ था. जिन लोगों ने सरकार को अस्थिर करने का काम किया पार्टी आलाकमान पर वही लोग दबाव बना रहे हैं. आलाकमान को उन लोगों की बात नहीं सुननी चाहिए और दबाव में नहीं आना चाहिए.
विधायकों ने कहा कि जिन लोगों ने सरकार बचाई है उनका मान सम्मान होना चाहिए. एक से डेढ़ महीने तक हम लोग होटल में कैद रहे, लोगों के काम नहीं हुए उसका जिम्मेदार कौन है. आलाकमान को यह सब भी देखना चाहिए. संदीप यादव ने कहा कि जिन लोगों ने भी सरकार को अस्थिर करने का काम किया आलाकमान को कठोर निर्णय लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. मंत्रिमंडल में स्थान पाने को लेकर संदीप यादव ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का क्षेत्राधिकार है. हम यह चाहते हैं कि बस जिन लोगों ने इस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की उनके खिलाफ कार्रवाई हो.
पढ़ेंः आप नेता संजय सिंह पर मानहानि का मुकदमा करने की तैयारी में विहिप
विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने एक कहावत कहते हुए अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि मुर्गे ने जान दे दी और मुर्गा खाने वाला कह रहा है कि मुर्गा टेस्टी नहीं बना तो मुर्गे के साथ तो अन्याय ही है. गुढा ने कहा कि यह इशारा चाहे दिल्ली की तरफ मानो चाहे नीचे की तरफ मानों लेकिन यही सच्चाई है. मंत्रिमंडल में स्थान पाने को लेकर गुढ़ा ने कहा कि मंत्रिमंडल में स्थान पाना मेरा मकसद नहीं है. मैं पहले भी मंत्री रह चुका हूं.
विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि हम सब विधायकों ने बैठकर अपने मन की और क्षेत्रों की बात की है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस सरकार को असली और नकली की पहचान करने की आवश्यकता है. सरकार उन लोगों को पहचाने जिसने सरकार को स्थिर और अस्थिर करने का काम किया. उन्होंने कहा कि बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों ने एक बड़ा त्याग किया है. जिससे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार बनी रहे. सरकार के 19 विधायकों की ओर से गद्दारी करने के सवाल पर जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि सरकार को उन लोगों को पहचानना चाहिए जिन्होंने उनके साथ धोखा किया है.
पढ़ेंः आयुर्वेद विभाग के खाली पड़े हैं अधिकतर पद...विधानसभा में पूछे प्रश्न के जवाब में हुआ खुलासा
मंत्रिमंडल में स्थान पाने को लेकर जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो निर्णय लेंगे वह हम सब को मंजूर है. उन्होंने कहा कि अकेले मुख्यमंत्री कहा तक अच्छा काम करेंगे. मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं. उसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं.