जयपुर. राजधानी में बड़ी कंपनियों के आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण ने कवायद शुरू कर दी है. जयपुर विकास प्राधिकरण कंपनियों के सामानों के सुरक्षित भंडारण के लिए शहर के चारों ओर वेयर हाउस जोन विकसित करने की तैयारी कर रहा है. वहीं, इसको अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को जेडीए में अधिकारियों की अहम बैठक भी होगी.
पढ़ें: लॉकडाउन में ई-पंचायत से मिली विकास कार्यों को गति: डिप्टी सीएम पायलट
जेडीसी टी रविकांत के अनुसार कोविड-19 के बाद अधिकतर सामान ऑनलाइन बेचने की सुविधाएं देने की तैयारी को ध्यान में रखते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण ने जयपुर शहर के टोंक रोड और अजमेर रोड पर रिंग रोड के आस-पास वेयर हाउस जोन विकसित करने की योजना तैयार की है.
जेडीसी ने बताया कि जोन-9, 11, 12 और 14 में ये वेयर हाउस जोन विकसित करने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसके लिए ज्यादातर जगहों पर भूमि चिन्हित भी कर ली गई है. वहीं, मंगलवार को वेयर हाउस जोन विकसित करने को अंतिम रूप देने के लिए जोन उपायुक्तों और डीटीपी के साथ अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित होगी.
पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी की वजह से देश में मनोबल का निर्माण हुआ :सतीश पूनिया
जेडीए में मंगलवार को होने वाली बैठक में तय किया जाएगा कि किस जोन में वेयर हाउस के लिए कितनी भूमि की आवश्यकता पड़ेगी और कंपनियों को कितनी भूमि की आवश्यकता होगी. साथ ही कंपनियों की मांगों पर भूखंडों की नीलामी कार्यक्रम को लेकर भी विस्तार से चर्चा कर अंतिम रूप दिया जाएगा.