जयपुर. अखिल सेवारत चिकित्सक संघ की बैठक शुक्रवार को जयपुर में आयोजित की गई. बैठक में सेवारत चिकित्सकों की लंबित मांगों को लेकर चर्चा की गई और लंबित मांगों को पूरा करने के लिए शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन और जन स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर केके शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया.
इस दौरान प्रदेश सेवारत चिकित्सक संघ के महासचिव डॉ. दुर्गा शंकर सैनी ने बताया की सेवारत चिकित्सकों की काफी मांगे लंबित पड़ी है और बैठक में इन मांगों को लेकर चर्चा की गई. जिनमें प्रमुख मांगें राजस्थान मेडिकल सर्विस कैडर, बकाया डीएसीपी, 2015 चयनित चिकित्सकों की वेतन विसंगतियां , सतर्कता समिति, रेजिडेंट डॉक्टर्स, आरपीएससी 1994 व 2000 चिकित्सकों की डीएसीपी विसंगति आदि मांगें शामिल है.
सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला और प्रदेश महासचिव डॉ. दुर्गा शंकर सैनी के नेतृत्व में कार्यसमिति पदाधिकारियों ने सेवारत चिकित्सकों की लंबित मांगों को लेकर शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग सिद्धार्थ महाजन एवं निदेशक जन स्वास्थ्य चिकित्सा स्वास्थ्य डॉक्टर के के शर्मा को ज्ञापन सौंपा. साथ ही सेवारत चिकित्सकों की लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की. इसके अलावा बैठक में कार्यसमिति की ओर से शीघ्र चुनाव हेतु अरिसदा चुनाव समिति का भी गठन किया गया.