जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के बीच प्रदेश भाजपा मुख्यालय में अहम बैठक शुरू हो गई है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया की अध्यक्षता में चल रही इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उपनेता राजेंद्र राठौड़, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश और प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद हैं.
बैठक में आगामी स्थितियों में भाजपा की ओर से उठाए जाने वाले कदमों को लेकर चर्चा होगी. जिसका मतलब साफ है कि आगामी सियासी रणनीति बनाने के लिए यह बैठक हो रही है. संभव है कि बैठक में उन तमाम विधायकों को लेकर भी चर्चा हो रही है जो भाजपा के टिकट पर तो नहीं जीते, लेकिन अब भी भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं. खास तौर पर वह निर्दलीय विधायक जिन्हें पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा का टिकट नहीं मिल पाया था और वह निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत गए. इसके अलावा जो पहले कभी भाजपा के नेता हुआ करते थे, लेकिन अब कांग्रेस में हैं. उन विधायकों से भी संपर्क की कोशिश जारी है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान : कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू...पायलट समेत 19 विधायकों पर हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई
वी सतीश के जरिए मिलेगा केंद्रीय नेतृत्व का निर्देश...
बैठक में केंद्र की ओर से राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सतीश भी मौजूद रहे. संभव है कि केंद्र की ओर से इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जो भी आवश्यक दिशा निर्देश होंगे. वे उन्हीं के माध्यम से प्रदेश इकाई को दिए जाएंगे.