ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट देने राजभवन गए चिकित्सा मंत्री, राज्यपाल के प्यार और आशीर्वाद से हुए गदगद

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 3:17 PM IST

राजस्थान के सियासी घमासान में शनिवार को उस वक्त हलचल मच गई जब प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा राजभवन पहुंचे और राज्यपाल कलराज मिश्र को कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालातों की रिपोर्ट देकर आए. इसके बाद मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि, पहली बार उन्होंने देखा कि इतना प्यार और आशीर्वाद भी राज्यपाल का मिलता है.

Corona virus news rajasthan, कोरोना वायरस न्यूज राजस्थान
राजभवन में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

जयपुर. प्रदेश में जिस तरह से सियासी संग्राम चल रहा है, और राजभवन और सरकार के बीच विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर जिस तरह से विवाद की स्थिति बनी. अब राजस्थान सरकार नहीं चाहती कि कोई भी ऐसा कारण बने कि फिर से कोई टकराव की स्थिति हो. यही कारण था कि अब तक जो स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री को कोरोना को लेकर रिपोर्ट देते रहते थे. वह शनिवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र को अपनी रिपोर्ट देकर आए हैं.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राज्यपाल हमारे संवैधानिक प्रमुख है, और उनसे आशीर्वाद मिलता रहा है. पहली बार उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन में देखा है कि महामहिम का इतना प्यार और आशीर्वाद भी मिलता है. वही बात आज भी हुई है.

राजभवन में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्री शर्मा ने कहा कि कोरोना से एक भी व्यक्ति की मृत्यु ना हो, इसे लेकर राज्यपाल भी चिंतित हैं. मुख्यमंत्री भी चिंतित हैं. इसकी डेली रिपोर्ट वैसे भी राजभवन को दी जाती है, और राज्यपाल खुद भी इस बारे में जानकारी रखते हैं.

पढ़ें- राजस्थान सियासी संकटः स्वर्ण नगरी जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में कांग्रेस विधायकों ने अदा की ईद की नमाज

प्रदेश की कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन जिलों में लगातार 100 से ज्यादा केस आ रहे हैं. वहां 40 हजार कीमत के इंजेक्शन भिजवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक 5 जिलों में प्लाजमा थेरेपी का काम शुरू हो चुका है, और 15 अगस्त तक अजमेर में भी यह शुरू हो जाएगा.

उन्होंने यह भी बताया कि अगर किसी जिले में कोरोना का स्प्रेड ज्यादा हो रहा हो, तो इसके लिए जिला प्रशासन को पहले ही अधिकृत कर दिया गया है कि, वहां अगर कोरोना का स्प्रेड ज्यादा हो तो लॉकडाउन किया जा सकता है.

जयपुर. प्रदेश में जिस तरह से सियासी संग्राम चल रहा है, और राजभवन और सरकार के बीच विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर जिस तरह से विवाद की स्थिति बनी. अब राजस्थान सरकार नहीं चाहती कि कोई भी ऐसा कारण बने कि फिर से कोई टकराव की स्थिति हो. यही कारण था कि अब तक जो स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री को कोरोना को लेकर रिपोर्ट देते रहते थे. वह शनिवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र को अपनी रिपोर्ट देकर आए हैं.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राज्यपाल हमारे संवैधानिक प्रमुख है, और उनसे आशीर्वाद मिलता रहा है. पहली बार उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन में देखा है कि महामहिम का इतना प्यार और आशीर्वाद भी मिलता है. वही बात आज भी हुई है.

राजभवन में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्री शर्मा ने कहा कि कोरोना से एक भी व्यक्ति की मृत्यु ना हो, इसे लेकर राज्यपाल भी चिंतित हैं. मुख्यमंत्री भी चिंतित हैं. इसकी डेली रिपोर्ट वैसे भी राजभवन को दी जाती है, और राज्यपाल खुद भी इस बारे में जानकारी रखते हैं.

पढ़ें- राजस्थान सियासी संकटः स्वर्ण नगरी जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में कांग्रेस विधायकों ने अदा की ईद की नमाज

प्रदेश की कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन जिलों में लगातार 100 से ज्यादा केस आ रहे हैं. वहां 40 हजार कीमत के इंजेक्शन भिजवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक 5 जिलों में प्लाजमा थेरेपी का काम शुरू हो चुका है, और 15 अगस्त तक अजमेर में भी यह शुरू हो जाएगा.

उन्होंने यह भी बताया कि अगर किसी जिले में कोरोना का स्प्रेड ज्यादा हो रहा हो, तो इसके लिए जिला प्रशासन को पहले ही अधिकृत कर दिया गया है कि, वहां अगर कोरोना का स्प्रेड ज्यादा हो तो लॉकडाउन किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.