जयपुर. प्रदेश में जिस तरह से सियासी संग्राम चल रहा है, और राजभवन और सरकार के बीच विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर जिस तरह से विवाद की स्थिति बनी. अब राजस्थान सरकार नहीं चाहती कि कोई भी ऐसा कारण बने कि फिर से कोई टकराव की स्थिति हो. यही कारण था कि अब तक जो स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री को कोरोना को लेकर रिपोर्ट देते रहते थे. वह शनिवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र को अपनी रिपोर्ट देकर आए हैं.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राज्यपाल हमारे संवैधानिक प्रमुख है, और उनसे आशीर्वाद मिलता रहा है. पहली बार उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन में देखा है कि महामहिम का इतना प्यार और आशीर्वाद भी मिलता है. वही बात आज भी हुई है.
इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्री शर्मा ने कहा कि कोरोना से एक भी व्यक्ति की मृत्यु ना हो, इसे लेकर राज्यपाल भी चिंतित हैं. मुख्यमंत्री भी चिंतित हैं. इसकी डेली रिपोर्ट वैसे भी राजभवन को दी जाती है, और राज्यपाल खुद भी इस बारे में जानकारी रखते हैं.
प्रदेश की कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन जिलों में लगातार 100 से ज्यादा केस आ रहे हैं. वहां 40 हजार कीमत के इंजेक्शन भिजवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक 5 जिलों में प्लाजमा थेरेपी का काम शुरू हो चुका है, और 15 अगस्त तक अजमेर में भी यह शुरू हो जाएगा.
उन्होंने यह भी बताया कि अगर किसी जिले में कोरोना का स्प्रेड ज्यादा हो रहा हो, तो इसके लिए जिला प्रशासन को पहले ही अधिकृत कर दिया गया है कि, वहां अगर कोरोना का स्प्रेड ज्यादा हो तो लॉकडाउन किया जा सकता है.