जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को वाल्मीकि नगर में स्थित जनता क्लीनिक का उद्घाटन किया. इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा भी मौजूद रहे. मंत्री ने मीडिया से बातचीत की. शर्मा ने कहा कि आज आप जिस तरह का माहौल यहां पर देख रहे हैं, वह हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच है.
रघु शर्मा ने कहा कि जो कच्ची बस्ती में रहने वाले लोग हैं. वह कई बार एसएमएस अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाते हैं. उनके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश भर में जनता क्लीनिक खोलने की सोची थी, जिसको अब वह पूरा भी कर रहे हैं.
रघु शर्मा ने उनके विभाग की योजनाओं को बताते हुए कहा कि चिकित्सा विभाग द्वारा जो निशुल्क दवा योजना और निशुल्क जांच योजना चल रही है. उसका लाभ सभी को मिले और आम आदमी उसका लाभ ज्यादा से ज्यादा उठा सके उसके लिए लगातार सरकार की ओर से प्रयास भी किए जा रहे हैं.
रघु शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जो बजट में घोषणा की गई थी. वह अब पूरी की जा रही है. रघु शर्मा ने कहा कि हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. हमने जो कहा वह करके भी दिखाया है. सरकार का 1 साल भी पूरा हो गया है.
रघु शर्मा ने कहा कि '1 साल बेमिसाल' और '1 वर्ष फैसले अनेक' सरकार की ओर से किए गए हैं. साथ ही रघु शर्मा ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में हम लोग निरोगी राजस्थान को लेकर चल रहे हैं और आमजन में इस समय बीमारियां भी लगातार बढ़ती जा रही है. जिसका मुख्य कारण मोटापा बढ़ना, मनोरोगी और कैंसर पीड़ित ज्यादा है.
यह भी पढ़ें : हाल-ए-English Medium School: बच्चे तो अंग्रेजी बोलते हैं, लेकिन मुलभूत सुविधाओं से वंचित है विद्यालय, कुछ तो नाम ही कटवा लिए
रघु शर्मा ने कहा कि आम आदमी को हेल्थ के लिए जागरूक करना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सभी डिपार्टमेंट के साथ मिलकर इस अभियान को और आगे बढ़ाया जाएगा और राजस्थान को निरोगी राजस्थान बनाया जाएगा.